Pm Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18वें रोजगार मेले के अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों में 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल एक नौकरी नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेने और विकसित भारत की दिशा में कमिटमेंट का प्रतीक है।
नौकरी के साथ राष्ट्र निर्माण का न्योता
पीएम मोदी ने युवाओं को बताया कि साल 2026 उनके जीवन में नई खुशियों और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के नियुक्ति पत्र देश के निर्माण में योगदान देने का अवसर हैं। यह समय संविधान और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार बनने का भी है।
Pm Modi News: युवाओं और महिलाओं के लिए अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार लगातार नए अवसर बना रही है। आज आयोजित रोजगार मेले में 8,000 से अधिक बेटियों को भी नियुक्ति पत्र मिले। बीते 11 वर्षों में महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी दोगुनी हो गई है।
विकसित भारत और ग्लोबल अवसर
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का बढ़ता ग्लोबल कॉन्फिडेंस युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल रहा है। विदेशी निवेश (FDI) में वृद्धि और डिजिटल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में तेजी से विकास देश के युवाओं के लिए अवसर प्रदान कर रहे हैं।
Pm Modi News: मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में अभूतपूर्व ग्रोथ
पीएम मोदी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में छह गुना वृद्धि हुई है और ऑटोमोटिव सेक्टर भी तेजी से बढ़ रहा है। देश के युवाओं के लिए ये क्षेत्र रोजगार और कैरियर के नए रास्ते खोल रहे हैं।
ये भी पढ़े… नेताजी की जयंती पर जबलपुर में बोले नड्डा बंगाल में आज भी बंगाली समाज ही सुरक्षित नहीं







