Sambhal News: संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली में तैनात यूपी पुलिस के 2023 बैच के सिपाही आशीष वर्मा की बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 9 बजे उनके साथियों ने बैरक में उनकी लाश जमीन पर बैठी अवस्था में देखी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार, मृतक के गले में खिड़की से बंधी रस्सी थी, घुटने मुड़े हुए थे और कान में ईयरबड लगा हुआ था। पास ही उनका मोबाइल और चार्जर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैरक को सील कर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। दो बैग्स भी कब्जे में लिए गए।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
शाहजहांपुर के रहने वाले 24 वर्षीय सिपाही आशीष वर्मा की तीन पीढ़ी से पुलिस सेवा में रही है। उनके पिता रघुवीर वर्मा भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे। परिवार के अनुसार, गुरुवार शाम आशीष ने घर कॉल किया था और वह खुशमिजाज दिखाई दे रहा था। परिजनों का कहना है कि अचानक हुई यह मौत उन्हें शक में डाल रही है।

Sambhal News: बैरक में अकेले थे सिपाही
घटना के समय आशीष बैरक में अकेले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने पूरे बैरक से अहम साक्ष्य जुटाए। मामले में इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशीष ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या की संभावना जताई गई है, लेकिन सभी एंगल से मामले की जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।आत्महत्या के कारणों की हर पहलू से जांच जारी है।
ये भी पढ़े… ‘सरकारी लाभ के लिए युवक ने काटा पैर’? जौनपुर का ये मामला होश उड़ा देंगे…







