UP News: इटावा जिले के ताखा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रुद्रपुर इटूआ में एक गरीब राठौर परिवार कथित दबंगई और उत्पीड़न का शिकार होकर न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी गांव कल्याणपुर के एक यादव पूर्व प्रधान द्वारा लगातार धमकी, मानसिक प्रताड़ना और अवैध कब्जे के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे परिवार को गांव छोड़ने तक की नौबत आ गई है।
तीन पीढ़ियों से गांव में परिवार
पीड़िता बबली राठौर पुत्री रहीश राठौर ने बताया कि उनका परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से इसी गांव में निवास करता आ रहा है और यह भूमि उनकी पैतृक संपत्ति है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उनके मकान के सामने बुलडोजर लगवाकर करीब चार से पांच फीट चौड़ा व गहरा और लगभग 40 फीट लंबा नाला खुदवा दिया, जिससे उनके घर का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। पीड़िता का कहना है कि पूर्व प्रधान ने कल्याणपुर मौजा में स्थित एक तालाब खरीदा है, जबकि उनका मकान इटूआहार मौजा में स्थित है। इसके बावजूद जबरन कब्जा करने की नीयत से मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा उठाते हुए अवैध खुदाई कराई गई। इस दौरान मकान के सामने खड़े हरे-भरे पेड़ों को भी नष्ट कर दिया गया।
UP News: पुलिस से मिलीभगत के आरोप
बबली राठौर ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें डराने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए सादा कागज पर फर्जी नोटिस थमाया गया, जिस पर किसी भी अधिकारी की न तो मोहर थी और न ही हस्ताक्षर। मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को देने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं लेखपाल और कानूनगो पर भी बिना दस्तावेज देखे मामला टालने और पूर्व प्रधान से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़िता के अनुसार, पूर्व प्रधान खुलेआम धमकी देता है कि “यहीं गड्ढे में गाड़ देंगे, गांव से बाहर नहीं जाने देंगे।” परिवार का कहना है कि पहले भी उनके साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन गरीब और कमजोर होने के कारण हर बार मामला दबा दिया गया। न्याय की आस में पीड़ित परिवार ने ताखा तहसील दिवस, उपजिलाधिकारी श्वेता मिश्रा, जिलाधिकारी इटावा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा। पीड़िता का आरोप है कि केवल कागजी कार्रवाई की जा रही है, जबकि जमीनी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
जबकि इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक नंदन पीड़ित परिवार के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और अपने प्रभाव के बल पर गरीब परिवार पर अत्याचार कर रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं। फिलहाल, राठौर परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है। पीड़िता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि निष्पक्ष पैमाइश कराकर अवैध कब्जे को रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Reort BY: रामकुमार राजपूत
ये भी पढ़े… हॉस्टल मैनेजमेंट की गलती ने ली उदित सोनी की जान? छात्र अधिकार संघ को अंदर जानें से रोका तो उठे सवाल?







