Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (लखनऊ) के निर्देशों के क्रम में जनपद लखीमपुर खीरी में 15 दिवसीय विशेष अभियान “ऑपरेशन रक्षा” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला शोषण जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों पर प्रभावी रोक लगाना है। पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के संरक्षण में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा जनपद के संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
रेलवे स्टेशन परिसर में औचक छापेमा
शनिवार को थाना एएचटी और स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट (एसजेपीयू) की संयुक्त टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों, होटलों, ढाबों और रेलवे स्टेशन परिसर में औचक छापेमारी की। इस दौरान स्पा सेंटरों के रजिस्टर खंगाले गए, होटलों में ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की गई और रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। हालांकि जांच के दौरान किसी भी स्थान पर कोई अवैध या अनैतिक गतिविधि संचालित होती नहीं पाई गई, लेकिन अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
Lakhimpur Kheri: नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश
अभियान के दौरान उपनिरीक्षक राम अवतार (प्रभारी एचटी/एसजेपीयू) एवं उप निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने होटल और स्पा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि भविष्य में किसी भी संस्थान में मानव तस्करी, बाल श्रम या महिलाओं के शोषण से जुड़ा कोई मामला सामने आता है, तो संबंधित संचालक के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी संचालकों को सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चालू रखने, आगंतुकों का पूरा विवरण दर्ज करने और नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने चेकिंग के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया। प्रभारी चाइल्ड लाइन श्रीमती अंजुम परवीन और सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री रामशरण ने आम लोगों को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। लोगों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सरकारी हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 (वीमेन पावर लाइन) और 1098 (चाइल्ड लाइन) पर दें। पुलिस विभाग के अनुसार, “ऑपरेशन रक्षा” के तहत यह अभियान आगामी 15 दिनों तक लगातार जारी रहेगा, ताकि जनपद को मानव तस्करी और बाल शोषण जैसे अपराधों से पूरी तरह मुक्त रखा जा सके।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ का बढ़ा खौफ, सामूहिक दुष्कर्म, चोरी समेत 3 मामलों में 6 अपराधियों को सजा







