Haryana news: सोनीपत के ब्रह्मनगर निवासी जोगेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक जोगेंद्र खरखोदा पंचायत विभाग में एसईपीओ के पद पर तैनात थे। परिजनों ने विभाग में तैनात बीडीपीओ पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मानसिक तनाव में थे जोगेंद्र
परिजनों के अनुसार जोगेंद्र पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें विभागीय स्तर पर लगातार परेशान किया जा रहा था। संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवाया।
Haryana news: बीडीपीओ पर वेतन रोकने और उत्पीड़न का आरोप
मृतक के परिजनों ने खरखोदा पंचायत विभाग में तैनात बीडीपीओ सुरेंद्र सिंह आर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि बीडीपीओ द्वारा जोगेंद्र को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि उनकी छह महीने की सैलरी रोक दी गई थी और बार-बार उन्हें अनुपस्थित दिखाकर परेशान किया जाता था।
Haryana news: छुट्टियां भी की जाती थीं रद्द
परिजनों का दावा है कि जोगेंद्र इसी साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले थे। जब भी उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया, उसे रद्द कर दिया जाता था। बीमारी के दौरान मेडिकल प्रमाण देने के बावजूद छुट्टी नहीं दी गई। यहां तक कि बेटे की शादी में भी उन्हें अवकाश नहीं मिला।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा परिवार
परिवार ने बीडीपीओ की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। उनका कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अंतिम प्रक्रिया के लिए सहमत नहीं होंगे।
पुलिस ने शुरू की जांच
Haryana news: पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। सिटी थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि परिजनों की शिकायत मिल गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से लगातार संपर्क में है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शाजापुर में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित







