ख़बर का असर

Home » Uncategorized » बीजापुर में 16 प्रेशर आईईडी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर में 16 प्रेशर आईईडी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी समूह की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। थाना मद्देड़ क्षेत्र में 24 जनवरी को किए गए सर्च अभियान के दौरान जवानों ने 16 प्रेशर आईईडी बरामद किए। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर रोक लगाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्च और ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिससे उनकी ताकत कमजोर हो रही है।

Chattishgharh news: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी समूह की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। थाना मद्देड़ क्षेत्र में 24 जनवरी को किए गए सर्च अभियान के दौरान जवानों ने 16 प्रेशर आईईडी बरामद किए। यह अभियान बंदेपारा और नीलमड़गु के बीच जंगल में चलाया गया। खोजबीन के दौरान माओवादियों द्वारा पगडंडी और आसपास के जंगल में बीयर की बोतलों में रखे गए 16 प्रेशर आईईडी मिले। बीडीएस टीम ने सभी आईईडी को मौके पर ही सुरक्षा मानकों के अनुसार निष्क्रिय कर दिया।

 

Chattishgharh news: माओवादियों के हथियारों और अन्य जरूरी सामान का भंडार

इसी अभियान में डीआरजी बीजापुर, थाना मद्देड़ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22 बटालियन की संयुक्त टीम ने नीलमड़गु से बंदेपारा के बीच विभिन्न स्थानों पर माओवादियों द्वारा जमीन में गड्ढे खोदकर छिपाए गए स्टील कंटेनर और प्लास्टिक बाल्टियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। यह डंप माओवादियों के हथियारों और अन्य आवश्यक वस्तुओं का बड़ा भंडार था। बरामद सामग्री में लगभग 100 किलोग्राम जिलेटिन स्टिक (784 नग), 3 बंडल कार्डेक्स वायर, करीब 350 मीटर काली वर्दी का कपड़ा, 1 किलोग्राम गन पाउडर, 4 वॉकी-टॉकी चार्जर, 4 बैटरी, 2 मोबाइल चार्जर, माओवादी साहित्य, माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, तेल, साबुन और अन्य सामान शामिल थे। यह सामग्री माओवादियों द्वारा हमले या छापेमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली थी।

 

माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी

Chattishgharh news: सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर रोक लगाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्च और ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिससे उनकी ताकत कमजोर हो रही है। आईईडी और डंप की बरामदगी से स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। पुलिस ने बताया कि माओवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। यह सफलता सुरक्षा बलों की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है, जो छत्तीसगढ़ में शांति बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम है। स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

Written by: yamini yadav

 

यह भी पढ़ें: रामकृपाल यादव, राजद के लोग दबा रहे हैं कर्पूरी ठाकुर के विचार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल