ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » यूपी पुलिस के इन 10 जांबाज़ों को मिला ‘मुख्यमंत्री वीरता पदक’, विभाग में खुशी की लहर

यूपी पुलिस के इन 10 जांबाज़ों को मिला ‘मुख्यमंत्री वीरता पदक’, विभाग में खुशी की लहर

UP Police

UP Police: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल के साहस, समर्पण और असाधारण वीरता को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान जान की परवाह किए बिना अद्वितीय बहादुरी दिखाने वाले 10 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित किया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय की ओर से इन पुलिसकर्मियों के नामों की संस्तुति गृह विभाग को भेजी गई थी, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है। आज इस संबंध में औपचारिक घोषणा कर दी गई।

खतरनाक अभियानों में दिखाई अदम्य बहादुरी

चयनित किए गए ये सभी पुलिसकर्मी ऐसे जांबाज़ अधिकारी और जवान हैं, जिन्होंने खतरनाक अभियानों, मुठभेड़ों और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में असाधारण साहस का परिचय दिया। अपराधियों से सीधा मुकाबला करते हुए इन्होंने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों के कार्य पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणास्रोत हैं और युवाओं में कर्तव्यनिष्ठा व देशसेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

UP Police: इनको सभी को मिला सम्मान 

निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर (बुलंदशहर),

उपनिरीक्षक केशव शांडिल्य (एसटीएफ),

राहुल कुमार (एसटीएफ),

उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा (मथुरा),

उपनिरीक्षक घनश्याम यादव (एसटीएफ),

मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह (एसटीएफ),

आरक्षी अमित त्रिपाठी (एसटीएफ),

निरीक्षक अमित (एसटीएफ),

निरीक्षक मनीष बिष्ट (कमिश्नरेट गाजियाबाद),

उपनिरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी

ये भी पढ़े…  मुजफ्फरपुर को दोहरी खुशी: डॉ. गोपालजी त्रिवेदी और डॉ. श्याम सुंदर मखरिया को पद्म श्री

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल