ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा, विहान मल्होत्रा का शतक, गेंदबाजों का जलवा

भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा, विहान मल्होत्रा का शतक, गेंदबाजों का जलवा

U19 World Cup:

U19 World Cup: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सुपर सिक्स चरण के मुकाबले में जिम्बाब्वे को 204 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए, जबकि जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 37.4 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई।

मल्होत्रा का नाबाद शतक, सूर्यवंशी की तूफानी फिफ्टी

भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रन बनाए। उनके अलावा अभिज्ञान कुंडू ने 61 रन की उपयोगी पारी खेली। खास आकर्षण रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में टूर्नामेंट की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। जिम्बाब्वे के लिए ततेंदा चिमुगोरो ने 3 विकेट लिए, जबकि पनाशे मजई और कप्तान सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे को 2-2 सफलताएं मिलीं।

U19 World Cup: आयुष म्हात्रे और उधव मोहन चमके

352 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 24 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि लीरॉय चिवाउला ने 77 गेंदों में 62 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम ढह गई। भारत के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे और उधव मोहन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। आरएस अम्ब्रिश को 2 विकेट मिले, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

U19 World Cup: जिम्बाब्वे के बल्लेबाज नजर आए बेबस

लीरॉय चिवाउला (62) के अलावा कियान ब्लिगनॉट ने 37 और ततेंदा चिमुगोरो ने 29 रन बनाए, लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

प्लेइंग-11

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन।

जिम्बाब्वे: सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे (कप्तान), नाथानियल ह्लाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, ब्रैंडन सेंजरे, लीरॉय चिवाउला, माइकल ब्लिगनॉट, ताकुद्ज्वा माकोनी, ततेंदा चिमुगोरो, पनाशे मजई, वेबस्टर माधिधी।

यह भी पढे़ : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल