ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » लाला लाजपत राय की जयंती पर देश ने किया नमन, अमित शाह समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लाला लाजपत राय की जयंती पर देश ने किया नमन, अमित शाह समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लाला लाजपत राय जयंती के अवसर पर देश के कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं ने उनके बलिदान, स्वदेशी विचार और स्वतंत्र भारत के निर्माण में योगदान को याद किया।
लाला लाजपत राय जयंती पर देश ने किया नमन

Lala Lajpat Rai: ‘पंजाब केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी नेताओं ने देश की आज़ादी के लिए उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया।

अमित शाह ने किया नमन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “लाला लाजपत राय ने भारत की स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके बलिदान ने टुकड़ों में बंटे आजादी के आंदोलन को एकता के सूत्र में पिरोकर महाज्वाला बना दिया।”

उन्होंने लाला लाजपत राय को नमन करते हुए आगे लिखा, “उनका नेतृत्व भगत सिंह जैसे अनेक क्रांतिकारियों के लिए सशस्त्र क्रांति की प्रेरणा बना। समाज सुधार, शिक्षा और राष्ट्र के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए संकल्पित लाला लाजपत राय की स्वाधीन और स्वावलंबी भारत के निर्माण में भूमिका को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा।”

Lala Lajpat Rai: योगी आदित्यनाथ की श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लाला लाजपत राय को याद किया और उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी, कर्मठ समाजसेवी और स्वदेशी आंदोलन का मजबूत समर्थक बताया। जयंती के मौके पर उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “उनका अदम्य साहस, अखंड समर्पण, अटूट देशभक्ति और त्यागमयी जीवन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमूल्य धरोहर है, जो हमें सदैव राष्ट्रप्रथम की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हैं।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “शौर्य, सादगी और त्याग की प्रतिमूर्ति लाला लाजपत राय के संघर्षों ने स्वाधीनता के महासमर में राष्ट्र को नई चेतना प्रदान की। स्वदेशी, सामाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अतुलनीय योगदान आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त करता है। वंचितों के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण और राष्ट्र के प्रति अगाध निष्ठा हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।”

नायब सैनी का भावुक संदेश

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी उन्हें नमन करते हुए लिखा, “भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रखर नायक, अदम्य साहस व वीरता के प्रतीक, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। स्वदेशी और स्वराज के प्रति उनका समर्पण और ‘साइमन कमीशन’ के विरुद्ध उनका शंखनाद आज भी हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित करता है। राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

इस तरह लाला लाजपत राय की जयंती पर देशभर के नेताओं ने उनके विचारों, संघर्ष और राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान को श्रद्धा के साथ स्मरण किया।

यह भी पढे़ : खाना ऑर्डर करना हुआ स्मार्ट, ChatGPT और Gemini से जुड़े Swiggy के नए AI फीचर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल