EU FTA DEAL: भारत और यूरोपीय संघ के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस समझौते का स्वागत करते हुए इसे भारत और यूरोप दोनों के हित में बताया है।
दो दशक बाद बनी सहमति, बताया ‘विन-विन डील’
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि करीब 20 साल तक चली बातचीत के बाद इस समझौते का पूरा होना एक अहम कूटनीतिक और आर्थिक उपलब्धि है। उन्होंने इसे ऐसा करार दिया, जिससे दोनों पक्षों को समान रूप से लाभ होगा और वैश्विक व्यापार में सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
EU FTA DEAL: अमेरिकी व्यापार नीतियों पर कसा व्यंग्य
सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों पर भी परोक्ष तंज कसा। उन्होंने संकेत दिया कि आक्रामक टैरिफ और संरक्षणवादी रुख ने भारत और यूरोप को एक-दूसरे के और करीब लाने में भूमिका निभाई है।
वैश्विक अस्थिरता के बीच साझेदारी मजबूत करने पर जोर
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, नियमों पर आधारित वैश्विक व्यवस्था और साझा समृद्धि में विश्वास रखने वाले भारत और यूरोपीय संघ को मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के दौर में एक-दूसरे को मजबूती देनी चाहिए।
EU FTA DEAL: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ से व्यापार को नई रफ्तार
भारत-ईयू एफटीए को अब तक की सबसे बड़ी व्यापारिक डीलों में से एक माना जा रहा है। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल, चमड़ा, रत्न-आभूषण और समुद्री उत्पादों को यूरोपीय बाजार में बेहतर पहुंच मिलने की उम्मीद है, जबकि यूरोप के औद्योगिक उत्पादों पर भारत में शुल्क में राहत मिल सकती है।
समिट में हुआ औपचारिक ऐलान
27 जनवरी 2026 को आयोजित भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय नेतृत्व की मौजूदगी में इस समझौते की घोषणा की गई। माना जा रहा है कि यह डील दोनों क्षेत्रों के आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
ये भी पढ़े… नीट छात्रा मौत मामला: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का सख्त संदेश, दोषी चाहे जितना रसूखदार हो बख्शा नहीं जाएगा







