Anandpur Fire Case: पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी इलाके से जुड़े आनंदपुर अग्निकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र के नाजिराबाद में हुए भीषण आग हादसे में डेकोरेटर्स के मालिक गंगाधर दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें गड़िया के एलाची इलाके से हिरासत में लिया था, जिसके बाद औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई।
अब तक शव बरामद
इस दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि लगभग 20 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में अधिकतर लोग पूर्व मेदिनीपुर जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। घटना के बाद से उनके परिवारों में अपनों के न मिलने को लेकर डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।
Anandpur Fire Case: कई लोग अब भी लापता
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग ने नियमों के उल्लंघन को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने डेकोरेटर्स गोदाम के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि गोदाम के निर्माण और संचालन में तय सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था। गोदाम में न तो नियमित रूप से फायर ऑडिट कराया गया था और न ही आग से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद थी। इन्हीं गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए पुलिस ने गंगाधर दास को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा नियमों की अनदेखी
इस बीच, यह भी सामने आया है कि अग्निकांड के बाद गंगाधर दास के बीमार होने की खबर थी। उनके पूर्व मेदिनीपुर के खेजुरी स्थित घर पर ताला लगा हुआ मिला। हालांकि गिरफ्तारी से पहले उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनके गोदाम के पास मौजूद एक मोमो गोदाम में पहले आग लगी थी, जो बाद में फैलकर डेकोरेटर्स गोदाम तक पहुंच गई। उनका यह भी कहना था कि घटना देर रात की होने के कारण आग बुझाने के उपकरणों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो सका, जिससे हादसा इतना बड़ा हो गया। उन्होंने किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया था।
फिलहाल पुलिस ने गंगाधर दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
Report By: Pijush







