Vande Mataram Cyclothon: दक्षिण 24 परगना के बकखाली समुद्र तट से आज सुबह सीआईएसएफ की ओर से वंदेमातरम् कोस्टल साइक्लोथॉन–2 की शुरुआत की गई। इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ के संदेश को लोगों तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज दिखाकर प्रसिद्ध फुटबॉलर गौतम सरकार और गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग के सेवानिवृत्त सीएमडी पी. आर. हरि ने किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी मौजूदगी
इस मौके पर सीआईएसएफ की आईजी नीलिमा रानी, डीआईजी के. प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा फ्रेजरगंज कोस्ट गार्ड स्टेशन के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीआईएसएफ द्वारा आयोजित यह कोस्टल साइक्लोथॉन 1 अप्रैल को कन्याकुमारी पहुंचकर समाप्त होगी। करीब 25 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में सीआईएसएफ के जवान पूर्व और पश्चिम भारत के 9 राज्यों के लगभग 6,500 किलोमीटर लंबे समुद्री तट को कवर करेंगे। बकखाली से शुरू हुई इस साइकिल यात्रा में कुल 130 जवान भाग ले रहे हैं, जिनमें 65 महिला जवान भी शामिल हैं।

Vande Mataram Cyclothon: तटीय सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस
साइक्लोथॉन के दौरान जवान स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ मछुआरा समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य तटीय इलाकों में स्वच्छता, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है। साइकिल के माध्यम से लोगों तक तटीय सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षणका संदेश पहुंचाना इस अभियान का अहम लक्ष्य है।
Report By: Pijush







