UP News: अमरोहा जिले में लगातार हो रही बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है। बिजलीघर जलिलपुर बक्कल से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों में घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। अचानक बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और आम दिनचर्या ठप हो गई।
बिजली आपूर्ति बाधित
नन्हेड़ा, कुम्हरिया, दबका हसनपुर, कचिया, देवोपुरा समेत आसपास के कई गांवों में बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली न रहने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत पेयजल व्यवस्था को लेकर सामने आई। मोटर न चल पाने से घरों में पानी की किल्लत हो गई, जिससे खाना बनाने से लेकर अन्य घरेलू कार्यों तक पर असर पड़ा। घंटों बिजली न आने से लोगों की परेशानी बढ़ा दी। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय तक कटौती के चलते इनवर्टर भी जवाब दे गए, जिससे पंखे, लाइट और मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं बंद हो गईं। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
UP News: बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा?
बिजली आपूर्ति ठप होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग से संपर्क किया, लेकिन बारिश के कारण फॉल्ट ठीक करने में देरी हुई। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह समस्या लगातार बनी रहती है और थोड़ी सी बारिश होते ही घंटों बिजली कटौती आम बात हो गई है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फीडरों को ब्रेकडाउन किया गया है। बारिश के दौरान लाइन में फॉल्ट और करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव के लिए अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति रोकी जाती है।
बिजली विभाग का कहना है कि बारिश थमते ही फीडरों की पूरी जांच की जाएगी और आवश्यक मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि मौसम सामान्य होते ही जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Report BY: मौ. अजीम
ये भी पढ़े… शिक्षा व्यवस्था पर लखीमपुर में DM का कड़ा प्रहार, औचक निरीक्षण में खुल गई पोल…







