ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » करियप्पा परेड ग्राउंड में आज युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम

करियप्पा परेड ग्राउंड में आज युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम

PM Modi NCC Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण, कर्तव्य और चरित्र विकास का संदेश देंगे।

यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप 2026 का औपचारिक समापन कार्यक्रम है, जो पूरे एक महीने तक चला। इस कैंप में देशभर से 2,406 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 898 महिला कैडेट्स शामिल रहीं।

विदेशी कैडेट्स भी होंगे शामिल

अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष की रैली में 21 मित्र देशों से 207 विदेशी युवा और अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं, जो भारत के युवाओं के साथ अनुभव साझा करेंगे।

PM Modi NCC Rally: ‘राष्ट्र प्रथम – कर्तव्यनिष्ठ युवा’ है थीम

सरकारी बयान के मुताबिक, इस साल की एनसीसी पीएम रैली की थीम ‘राष्ट्र प्रथम – कर्तव्यनिष्ठ युवा’ रखी गई है, जो युवाओं में अनुशासन, सेवा और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने पर केंद्रित है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आकर्षण

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय रंगशाला से जुड़े कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और युवाओं की भूमिका को दर्शाया जाएगा।

PM Modi NCC Rally: राजनाथ सिंह ने बताया एनसीसी को ‘दूसरी रक्षा पंक्ति’

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप का दौरा किया था। उन्होंने कैडेट्स को देश की दूसरी रक्षा पंक्ति बताते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी से मिला अनुशासन और फोकस युवाओं को हर क्षेत्र चाहे वह सेना हो या सिविल सेवाएं में सफल बनाता है।

ये भी पढ़े… बारामती में चार्टर्ड विमान हादसे का शिकार,उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, NCP चीफ की जान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल