Up News: मुरादाबाद में एक बार फिर आवारा कुत्तों के आतंक ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। ताज़ा मामला मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तम सराय का है, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने छह वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
अब जानें पूरा मामला…
जानकारी के अनुसार, ग्राम रुस्तम सराय निवासी छह वर्षीय इनाया अपनी मां फातिमा के साथ खेत की ओर बरसिंग काटने गई थी। इसी दौरान अचानक आवारा कुत्तों का झुंड वहां पहुंचा और बच्ची पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने बच्ची के सिर पर बुरी तरह काट लिया, जिससे सिर की खाल तक उधड़ गई और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से परिजन बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए टिटनस इंजेक्शन, एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी रेबीज सीरम लगाया। बच्ची के सिर पर गहरे घाव होने के कारण डॉक्टरों ने सर्जरी की आवश्यकता बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Up News: गांव में भय का माहौल
बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में परिजन बच्ची को लेकर इधर-उधर भटकते रहे, जिसके बाद अंततः उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची के सिर की सर्जरी की। सर्जरी के बाद बच्ची की हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है, हालांकि वह अभी भी डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में है। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है।
इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन ये कुत्ते बच्चों, बुजुर्गों के साथ-साथ बकरियों और अन्य पशुओं पर भी हमला कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और नगर निकाय से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर तत्काल नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
Report By: BP Upadhyay
ये भी पढ़े… अजित पवार ने चाचा शरद पवार से सीखी थी राजनीति की ABCD!







