India New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला बुधवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में चौथे मैच में भी टीम इंडिया पिछले मुकाबलों की तरह दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है, इसलिए इस मैच में भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।
संजू सैमसन पर दबाव
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर रहेंगी। पिछले तीन मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और तीन पारियों में सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं। ईशान किशन की शानदार फॉर्म की वजह से संजू पर दबाव और बढ़ गया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट पूरी तरह उनके साथ खड़ा है। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने साफ कहा है कि ड्रेसिंग रूम में किसी तरह की घबराहट या बेचैनी नहीं है।

India New Zealand T20: अभिषेक शर्मा का जलवा
टीम मैनेजमेंट का भरोसा होने के बावजूद संजू सैमसन को अपने आत्मविश्वास को वापस पाने के लिए एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा टीम के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनकर उभरे हैं। ‘डेजिग्नेटेड एनफोर्सर’ की भूमिका निभाते हुए वह लगातार विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना रहे हैं। गुवाहाटी में उन्होंने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर यह दिखा दिया कि उन्हें भारतीय टीम का नया पोस्टर बॉय क्यों कहा जा रहा है।
टीम संयोजन और वापसी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम का मानना है कि अभिषेक शर्मा के खेल में कमजोरी ढूंढना आसान नहीं है। उनके अनुसार रणनीति बनाना अलग बात है, लेकिन उसे मैदान पर सही तरीके से लागू करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की संभावित वापसी से भारतीय टीम का संतुलन और बेहतर हो सकता है। उंगली की चोट से उबर चुके अक्षर पटेल अभ्यास सत्र में अच्छी लय में नजर आए हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल जीत-हार से ज्यादा सीखने पर ध्यान दे रही है। उनके लिए यह सीरीज आगामी विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
यह मुकाबला न सिर्फ एक और यादगार और रिकॉर्ड बनाने वाली शाम साबित हो सकता है, बल्कि लगभग 10 दिन बाद शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बाकी टीमों के लिए भी एक मजबूत संदेश देगा।मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि उमस और दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। इससे पहले इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल किया था, जिससे साफ है कि एक बार फिर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।







