Chandigarh School Bomb Threat: चंडीगढ़ में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल बन गया।
धमकी मिलने के बाद सभी संबंधित स्कूलों ने तुरंत इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी। सुरक्षा के मद्देनज़र कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई, जबकि अन्य स्कूलों में छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर परिसरों की गहन तलाशी कराई गई।

सूत्रों के अनुसार, धमकी मिलने वाले स्कूलों में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर-25) और सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल (सेक्टर-45) सहित शहर के कुल पांच स्कूल शामिल हैं। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। स्कूल परिसरों को खाली कराकर कक्षाओं, बैग, वॉशरूम और खुले इलाकों की बारीकी से जांच की गई।

फिलहाल किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल किस आईडी, सर्वर और लोकेशन से भेजा गया। पुलिस का मानना है कि यह फर्जी धमकी (Hoax) भी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।
Chandigarh School Bomb Threat: प्रशासन ने अभिभावकों से न घबराने की अपील की
पुलिस और स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। अधिकारियों ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सेक्टर-16 के दोनों स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। इसके साथ-साथ सेक्टर-22 से 35 के स्कूलों को भी खाली करवा दिया गया है, जहां छुट्टी घोषित कर दी गई है।
Written by- Adarsh kathane







