Noida News: नोएडा से एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। बिसरख थाना क्षेत्र की एक पॉश हाईराइज सोसायटी में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पत्नी से विवाद के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पहले अपनी साली पर चाकू से हमला किया और फिर 16वीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना ने न सिर्फ सोसायटी बल्कि पूरे इलाके को सन्न कर दिया।
Noida News: बेरोजगारी और तनाव ने छीना विवेक
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिन्हा (38) के रूप में हुई है। वह पिछले छह महीनों से बेरोजगार थे और इसी वजह से मानसिक तनाव में चल रहे थे। पत्नी एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों और लगातार बढ़ते दबाव के चलते घर में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी।
Noida News: शराब के नशे में बिगड़े हालात, साली बनी शिकार
बताया जा रहा है कि घटना के समय शत्रुघ्न शराब के नशे में थे। पत्नी से बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। बीच-बचाव करने आई साली पर उन्होंने गुस्से में सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। हमले में साली घायल हो गईं और घर में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के आने से पहले मौत की छलांग
पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शत्रुघ्न ने फ्लैट का दरवाज़ा अंदर से बंद किया और बालकनी से नीचे कूद गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Noida News: सुसाइड नोट नहीं, CCTV खंगाल रही पुलिस
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस घरेलू कलह, बेरोजगारी, शराब और मानसिक तनाव—इन सभी पहलुओं को जोड़कर जांच कर रही है। सोसायटी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
महिला की हालत स्थिर
हमले में घायल साली का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।नोएडा में सवालों के घेरे में मानसिक स्वास्थ्य इस घटना ने एक बार फिर शहरी जीवन में बढ़ते तनाव, बेरोजगारी और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को सामने ला दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: जयपुर–बीकानेर हाईवे पर हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल







