Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के जाने-माने और लोकप्रिय डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें उनका निधन हो गया। यह हादसा बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि इस विमान में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ पांच अन्य सदस्य भी सवार थे, जिनकी भी इस दुर्घटना में जान चली गई।
वाईएसआर द्वारा ऑपरेटेड और रजिस्टर्ड VT-SSK नंबर वाला लियरजेट 45 विमान इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

क्यों अजित पवार ने लियरजेट 45 से ही उड़ान भरी
लियरजेट 45 एक मिड-साइज़ बिजनेस जेट है, जो अपनी उन्नत विमानन तकनीक, दमदार प्रदर्शन और अपेक्षाकृत विशाल केबिन के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर चार्टर सेवाओं और आधिकारिक यात्राओं के लिए किया जाता है।
Ajit Pawar Plane Crash: क्या है लियरजेट 45 की कीमत
बारामती में क्रैश हुए लियरजेट 45 विमान का निर्माण कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर द्वारा किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लियरजेट 45 की कीमत इसके मॉडल के आधार पर लगभग 40 लाख से 60 लाख डॉलर के बीच बताई जाती है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 40 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक होती है।
Written by- Adarsh kathane







