Saharanpur News: जानीपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब आबादी के नज़दीक एक भारी-भरकम अजगर सांप का जोड़ा दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दहशत का माहौल बन गया। यह मामला सढोली ब्लॉक के जानीपुर गांव का बताया जा रहा है।
लोग काफी भयभीत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल से निकलकर दो विशालकाय अजगर सांप आबादी से सटे इलाके में साइफन पुलिया के पास आ गए। जैसे ही ग्रामीणों ने अजगरों को देखा, इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों को दी गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग काफी भयभीत नजर आए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने एक अजगर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। पकड़े गए अजगर को बाद में खारा बिट के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
Saharanpur News: आसपास के इलाकों में निगरानी
हालांकि, अजगरों के जोड़े में से दूसरा अजगर सांप मौके से फरार हो गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दूसरे अजगर के लापता होने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं वह अजगर फिर से आबादी वाले इलाके में न निकल आए। वन विभाग के दरोगा यशपाल सिंह ने बताया कि एक अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। वहीं, लापता अजगर की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। फिलहाल, वन विभाग की टीम इलाके पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।







