Bihar News: सिवान व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह धमकी 28 जनवरी 2026 को एक अज्ञात ई-मेल आईडी के माध्यम से दी गई, जिसमें दोपहर 12 बजे तक न्यायालय परिसर को विस्फोट से उड़ाने की बात कही गई थी। धमकी भरा ई-मेल मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिवान के पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा एवं जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय स्वयं न्यायालय परिसर में मौजूद रहे और पूरे सुरक्षा इंतज़ामों की निगरानी करते रहे।
न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील
बम धमकी के बाद सिवान व्यवहार न्यायालय परिसर को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर को चारों ओर से सील कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए बम स्क्वायड टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सभी प्रवेश द्वारों पर ASL चेकिंग, DFMD और HHMD के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है। ई-मेल में बताए गए समय के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की गहन तलाशी ली, हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
Bihar News: कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी
जैसे ही ई-मेल के जरिए बम धमकी की खबर फैली, न्यायालय परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। कुछ समय के लिए कोर्ट परिसर में कामकाज भी प्रभावित रहा।
डॉग स्क्वायड और साइबर जांच तेज
पटना से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम द्वारा पूरे सिवान जिला न्यायालय परिसर की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके साथ ही धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच और सत्यापन की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) पूरन कुमार झा को सौंपी गई है, ताकि ई-मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके और उसके पीछे की मंशा का खुलासा हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीजेएम जज द्वारा भी न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान ने स्वयं पूरे कोर्ट परिसर का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के निर्देश दिए।
फिलहाल, सिवान व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।
Report BY: Ravi Kumar
ये भी पढ़े… गोपालगंज से बड़ी खबर! बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हथियार लहराते हुए फरार







