Bollywood News: बॉलीवुड के चर्चित सिंगर और म्यूज़िशियन अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया। उन्होंने यह साफ किया कि वह फिलहाल नए प्लेबैक सिंगिंग प्रोजेक्ट्स से दूरी बना रहे हैं। इसके बाद से ही यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि अरिजीत अब Director के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।
Bollywood News: Director के रूप में डेब्यू की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत सिंह लंबे समय से अपनी पहली फिल्म को Director के रूप में बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने सिंगिंग से ब्रेक लिया है, ताकि वह पूरी तरह अपनी नई जिम्मेदारी पर फोकस कर सकें। यह ब्रेक अस्थायी माना जा रहा है और करीब एक साल या उससे अधिक समय का हो सकता है।
Bollywood News: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी को मिल सकता है मौका
खबरों की मानें तो अरिजीत सिंह की बतौर Director पहली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा अहम किरदार निभा सकती हैं। हालांकि इस जानकारी पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
सिंगिंग से दूरी बनाने के पीछे की वजह
अरिजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद को बार-बार दोहराने से बचना चाहते हैं और नई क्रिएटिव चीज़ों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि लगातार काम के कारण वह थकान महसूस कर रहे थे।उन्होंने इंडस्ट्री में नए टैलेंट के लिए जगह बनाने की इच्छा भी जाहिर की और कहा कि वह ऐसे नए सिंगर्स को सुनना चाहते हैं जो उन्हें प्रेरित कर सकें।
Bollywood News: अरिजीत सिंह का लेटेस्ट गाना
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ अरिजीत सिंह का अब तक का सबसे नया प्लेबैक सॉन्ग है। आगे वह सिंगिंग में कब लौटेंगे, इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े: कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन ‘Learjet 45’, जानें कीमत और निर्माता कंपनी







