UGC Act: बिहार के चर्चित नेता ललन सिंह का हालिया व्यवहार सोशल मीडिया और पत्रकारों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि ललन सिंह ने पत्रकारों से सीधे सवालों का सामना करने के बजाय गाड़ी में बैठकर मौके से चले जाना ही बेहतर समझा। ये घटना उस समय हुई जब पत्रकारों ने उनसे यूजीसी मामले पर सवाल पूछना शुरू किया। लेकिन ललन सिंह ने किसी भी सवाल का जवाब देने से साफ इनकार किया। पत्रकारों ने लगातार उनसे जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन वे शांत रहकर मौके से निकल गए।
लोगों ने की ललन सिंह के व्यवहार की आलोचना
इसके बाद पत्रकारों ने उनसे लैंड फॉर जॉब मामले पर भी सवाल किए। इस मामले में भी ललन सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनके इस व्यवहार को देखकर पत्रकारों के साथ-साथ आम जनता भी हैरान रह गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना ने जोर पकड़ लिया है। लोग ललन सिंह के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर जवाब देने से बच रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिख रहे हैं कि नेताओं को जनता और मीडिया के सवालों का सामना करना चाहिए, न कि उन्हें टालना चाहिए।
UGC Act: क्यों सवालों से बचे ललन सिंह?
विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक पद पर रहकर सवालों का जवाब देना न केवल जिम्मेदारी है बल्कि लोकतंत्र की मजबूत नींव भी है। ऐसे में ललन सिंह का यह कदम चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया है। इस मामले को लेकर अब राजनीतिक गलियारे और मीडिया दोनों ही सतर्क हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ललन सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगे, या इसी तरह सवालों से बचते रहेंगे।
Report BY: Amit Kumar
ये भी पढ़े… रोहतास के अनाथ बालक को मिला ‘सात समंदर पार का प्यार’, एक वर्षीय हरीश को अमेरिकी दंपति ने लिया गोद







