ख़बर का असर

Home » उत्तराखंड » कार में लिफ्ट का झांसा देकर युवती के साथ हैवानियत

कार में लिफ्ट का झांसा देकर युवती के साथ हैवानियत

कार में लिफ्ट का झांसा देकर युवती के साथ हैवानियत

Uttrakhand News: उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लिफ्ट देने के बहाने एक युवती को कार में बैठाकर चलती गाड़ी में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। यह सनसनीखेज घटना ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।पीड़िता के अनुसार वह अपने कार्यस्थल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान दो युवक कार से वहां पहुंचे और उसे कंपनी छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। युवती ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया और लिफ्ट स्वीकार कर ली।

Uttrakhand News: कंपनी की जगह इधर-उधर घुमाया, चलती कार में किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे कंपनी न ले जाकर अलग-अलग इलाकों में घुमाते रहे। इसी दौरान चलती कार में ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद आरोपी युवती को सिडकुल क्षेत्र में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने दिखाई हिम्मत, पुलिस तक पहुंची

घटना के बाद मानसिक रूप से टूटने के बावजूद पीड़िता ने साहस दिखाया और पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी। उसकी शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रांजिट कैंप कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों राहुल दास और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Uttrakhand News: एसएसपी का बयान, आगे की कार्रवाई जारी

एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज और प्रशासन दोनों के लिए यह चेतावनी है कि कानून के सख्त क्रियान्वयन और सतर्कता की बेहद आवश्यकता है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल की लपटों में दौड़ती बेजुबान चीखें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल