UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से ‘नारी शक्ति’ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर मनचलों की रूह कांप जाएगी। यहाँ एक बेखौफ लड़की ने सरेराह छेड़खानी करने वाले युवक को ऐसा सबक सिखाया कि वह अब जिंदगी भर किसी महिला की तरफ आँख उठाने की हिम्मत नहीं करेगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है।
लड़की ने दिखाया रौद्र रूप
जानकारी के अनुसार, यह घटना हमीरपुर के एक सार्वजनिक मार्ग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी देर से लड़की का पीछा कर रहा था और उस पर फब्तियां कस रहा था। लड़की ने पहले तो उसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने सरेराह लड़की को छेड़ने की कोशिश की, तो युवती का धैर्य जवाब दे गया। लड़की ने भागने या डरने के बजाय पास ही पड़ा एक डंडा उठाया और मनचले पर टूट पड़ी। युवती ने युवक की सरेराह जमकर ‘खातिरदारी’ की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की किस तरह दिलेरी से उस मनचले को डंडे से पीट रही है, जबकि युवक अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहा है।
UP News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहां मौजूद राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग लड़की की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ‘मिशन शक्ति’ के इस दौर में अब बेटियां चुप नहीं बैठेंगी, बल्कि खुद अपनी सुरक्षा करेंगी। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है या नहीं, लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
वहीं हमीरपुर की इस बहादुर बेटी ने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में हिम्मत हो तो मनचलों को सबक सिखाने के लिए किसी और की मदद का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। यह वीडियो उन तमाम अराजक तत्वों के लिए एक चेतावनी है जो सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराते हैं।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी पुलिस की प्रभावी पैरवी, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन दोषियों को 7-7 साल की सजा







