ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बरेली में दिनदहाड़े लूट की शर्मनाक वारदात, मां-बेटों से 2.5 लाख छीने, लाठियों से पीटा, भीड़ बनी तमाशबीन

बरेली में दिनदहाड़े लूट की शर्मनाक वारदात, मां-बेटों से 2.5 लाख छीने, लाठियों से पीटा, भीड़ बनी तमाशबीन

UP News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। भुता निवासी एक डॉक्टर की पत्नी और उनके दो बेटों को प्लॉट के बैनामे के लिए रजिस्ट्री ऑफिस जाते समय बदमाशों ने न सिर्फ ढाई लाख रुपये लूट लिए बल्कि विरोध करने पर लाठियों-डंडों से उन्हें बुरी तरह पीट दिया। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि घटनास्थल पर जमा भीड़ ने सिर्फ तमाशा देखा किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। वायरल वीडियो में बदमाशों का मां-बेटे पर लाठी चलाना साफ दिख रहा है जो सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है। पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

प्लॉट खरीद के पैसे लेकर निकले थे मां-बेटे

जानकारी के अनुसार भुता के डॉक्टर टीआर चक्रवर्ती ने कस्बे में 150 वर्ग गज का एक प्लॉट हाल ही में खरीदा था। बैनामा कराने के लिए डॉक्टर की पत्नी सावित्री देवी अपने बेटों आकाश और कुलदीप के साथ कार से फरीदपुर रजिस्ट्री ऑफिस की ओर जा रहे थे। कुलदीप कार चला रहा था जबकि बैग में ढाई लाख रुपये कैश रखे हुए थे। फरीदपुर-भुता मार्ग पर ओषध गांव के निकट अचानक तीन-चार बदमाशों ने लाठी से कार पर वार कर उसे रोक लिया। जैसे ही कार रुकी बदमाशों ने सवित्री के हाथ से रुपये भरा बैग छीनने की कोशिश शुरू कर दी। आकाश ने बताया कि बदमाशों ने मां को जबरन कार से बाहर खींच लिया। सवित्री ने हिम्मत दिखाते हुए बैग कसकर पकड़ लिया लेकिन इस दौरान बैग की चेन खुल गई और कुछ नोट जमीन पर बिखर गए। मां-बेटों ने रुपये समेटने की कोशिश की तो बदमाश भड़क गए। उन्होंने लाठियों से सवित्री और आकाश पर जमकर वार किए। कुलदीप भी बचाने दौड़ा लेकिन उसे भी चोटें आईं। आखिरकार घायल होकर बैग ढीला पड़ गया और बदमाश उसे लूटकर फरार हो गए। पूरा हादसा दो मिनट से भी कम समय में हो गया लेकिन मौके पर 20-25 लोग इकट्ठा हो चुके थे। कोई मदद को आगे नहीं आया बल्कि मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते नजर आए।

UP News: वायरल वीडियो ने खोली समाज की पोल

घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बदमाश लाठी से सवित्री पर प्रहार करता साफ दिख रहा है। पीड़ित मां-बेटे खून से लथपथ होकर किसी तरह कार में सवार हुए और फरीदपुर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। एसपी सिटी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पीड़ितों का मेडिकल कराया गया है। दोनों बेटों को मामूली चोटें आई हैं जबकि सावित्री की हालत गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आसपास के गांवों में छापेमारी की। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। एक आरोपी की पहचान ओषध गांव के निवासी से हो रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सारे आरोपी पकड़े जाएंगे और लूट का पैसा बरामद हो जाएगा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई लेकिन सवाल बरकरार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी। डीआईजी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती बरती जाएगी। थाने में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इलाके में पहले भी लूट की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस की लापरवाही से अपराधी बेखौफ हैं। सवाल यह उठ रहा है कि दिन के उजाले में इतनी बेशर्मी से अपराध कैसे हो रहा है और भीड़ में खड़े लोग चुप्पी क्यों साधे रहे यह घटना समाज में नैतिक पतन का आईना दिखा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सड़कों पर सीसीटीवी और पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही लोगों को जागरूक होकर अपराध के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

ये भी पढ़े… ‘यूँ छेड़ोगे तो डंडे खाओगे…’ हमीरपुर में मनचले को भारी पड़ी छेड़खानी, लड़की ने सरेराह कूटकर सिखाया सबक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल