Bangal News: नंदीग्राम–2 ब्लॉक के रेयापाड़ा ग्रामीण अस्पताल में बीती रात नवजात की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना घोलपुकुरिया गांव की गर्गी मंडल के प्रसव के दौरान हुई। परिवार का कहना है कि प्रसव पीड़ा शुरू होने के बावजूद किसी भी चिकित्सक ने समय पर ध्यान नहीं दिया और सास को ही प्रसव कराना पड़ा। जन्म के समय नवजात जीवित था, लेकिन बाद में इलाज में अनदेखी के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया
परिवार का आरोप है कि अस्पताल की टीम ने समय पर प्रसूता की देखभाल नहीं की। गर्गी मंडल को सही समय पर सहायता नहीं मिली, जिससे नवजात और प्रसूता दोनों खतरे में पड़ गए। परिजनों का कहना है कि यदि अस्पताल कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई की होती तो नवजात की जान बच सकती थी।
Bangal News: भाजपा ने उठाया मामला
भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया। भाजपा नेता प्रलय पाल ने कहा कि नंदीग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अस्पताल की हालत बेहद खराब है और मरीजों की जान जोखिम में है। उन्होंने प्रशासन से जवाबदेही की मांग की।
जांच शुरू, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना
पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के जनस्वास्थ्य कर्माध्यक्ष शमसुल इस्लाम ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। यदि जांच में किसी डॉक्टर या नर्स की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।







