ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की दहेज के लिए हत्या, पति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की दहेज के लिए हत्या, पति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति अंकुर ने दहेज की मांग को लेकर की। घटना के कुछ समय बाद आरोपी अंकुर खुद काजल को मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।

Delhi news: दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति अंकुर ने दहेज की मांग को लेकर की। इस हत्याकांड की सबसे दर्दनाक बात यह है कि वारदात के वक्त काजल चार महीने की गर्भवती थी। यानी इस घटना में एक नहीं, बल्कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। काजल पर हमला करने के बाद आरोपी पति खुद उसे अस्पताल लेकर गया था, जहां कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद काजल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरवाजे की चौखट पर सिर पटका, लोहे के डंबल से किया हमला

रूह कंपा देने वाली यह घटना दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की है। पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे आरोपी अंकुर ने काजल पर जानलेवा हमला किया। पहले उसने काजल का सिर घर के दरवाजे की चौखट पर दे मारा, इसके बाद लोहे के डंबल से उसके सिर पर कई वार किए। हमले में काजल के सिर पर गंभीर चोटें आईं। वह खून से लथपथ हालत में चीखती रही, लेकिन उस वक्त कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया।

Delhi news: भाई को फोन कर कहा – बहन की लाश ले जाओ

हमले के बाद आरोपी अंकुर ने काजल के भाई निखिल को फोन किया। पुलिस के अनुसार, निखिल ने अपने बयान में बताया कि अंकुर ने उसे फोन कर कहा कि उसकी बहन उससे झगड़ा कर रही है। इसी दौरान काजल ने फोन लेकर अपने भाई से बात कर हालात संभालने की कोशिश की। निखिल के मुताबिक, काजल की कुछ बातों पर अंकुर भड़क गया। उसने फोन छीन लिया और बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा, ताकि इसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। इसके बाद उसने धमकी दी कि वह काजल को जान से मार देगा। फोन पर निखिल ने अपनी बहन की चीखें सुनीं और कुछ ही देर में कॉल कट गया।

अस्पताल में कई दिन चली जंग, आखिरकार मौत

Delhi news: घटना के कुछ समय बाद आरोपी अंकुर खुद काजल को मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां काजल कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रही, लेकिन 27 जनवरी 2026 को उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें: साहित्य, संस्कृति और समृद्धि की थीम के साथ डीएलएफ 2026 का आगाज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल