Greater noida: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लापुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। पारिवारिक कारणों के चलते पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल और उनकी पत्नी नीलम के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से प्रयागराज जिले के असरवाल कला गांव के रहने वाले थे और फिलहाल ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव में अपने बच्चों के साथ रह रहे थे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक-3 पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्रवण और नीलम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater noida: घर से जुटाए जा रहे अहम सबूत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की जांच की और जरूरी साक्ष्य जुटाए। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में पूरे परिवार ने इतना गंभीर कदम उठाया।
तीनों बच्चों की हालत स्थिर
Greater noida: पुलिस के मुताबिक दंपति के तीनों बच्चे 10 वर्षीय वैष्णवी, 8 वर्षीय वैभव और 4 वर्षीय लाडो को भी ज़हर दिया गया था। तीनों का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की दहेज के लिए हत्या, पति गिरफ्तार







