Mp news: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राजगढ़ गांव में पुराना खजाना मिलने की चर्चा से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब किले के पास चल रही खुदाई से निकली मिट्टी बारिश में बह गई और उसमें से सोने जैसे सिक्के और बिस्किट दिखाई दिए।
बारिश के बाद दिखी चमक, जुटने लगी भीड़
दरअसल, राजगढ़ स्थित ऐतिहासिक चंदेल कालीन किले को ओबेरॉय ग्रुप ने लीज पर लिया है, जहां होटल निर्माण का कार्य चल रहा है। स्टाफ के ठहरने के लिए बनाए जा रहे कमरों की खुदाई से निकली मिट्टी को स्वर्गेश्वर धाम जाने वाले रास्ते पर डाल दिया गया था। हाल ही में हुई बारिश के कारण मिट्टी बह गई, जिससे उसमें दबे पुराने सिक्के और बिस्किट बाहर आ गए।
Mp news: चंदेल काल से जुड़ा हो सकता है खजाना
बताया जा रहा है कि यह खजाना चंदेल काल से जुड़ा हो सकता है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। जैसे ही यह खबर फैली, बुधवार देर रात से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोग फावड़े, तसले और हाथों से मिट्टी खोदते नजर आए। कई लोगों ने सोने जैसे पुराने सिक्के मिलने का दावा भी किया है।
Mp news: वर्षों पुरानी कहानियां फिर चर्चा में
गांव के सरपंच रमेश बिल्ला के अनुसार, राजगढ़ किले और उसके आसपास खजाना दबे होने की कहानियां वर्षों से सुनाई जाती रही हैं। इस घटना के बाद उन कहानियों को मानो नया आधार मिल गया है। बीती रात से लेकर अब तक गांव में लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।
प्रशासन सतर्क, हालात पर नजर
Mp news: पूरे मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर चौकी अंतर्गत आने वाले इस गांव में पुलिस और प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन खजाने की खबर के बाद लोगों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा।
यह भी पढ़ें: बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार







