ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » ICC T20 वर्ल्ड कप 2026, कमेंटेटर और प्रेजेंटर की पूरी सूची

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026, कमेंटेटर और प्रेजेंटर की पूरी सूची

एक हफ़्ते बाद क्रिकेट फ़ैंस और क्रिकेट प्रेमी 2026 के ICC T20 वर्ल्ड कप में शामिल होंगे। जैसे बड़ों के बिना परिवार अधूरा लगता है, वैसे ही कमेंटेटर और प्रेजेंटर के बिना क्रिकेट अधूरा लगता है। भारत में क्षेत्रीय विविधताओं के कारण तमिल और तेलुगु भाषी दर्शकों के लिए अलग-अलग कमेंट्री पैनल तैयार किए गए हैं। तमिल कमेंट्री पैनल में अभिनव मुकुंद, एस बद्रीनाथ, के श्रीकांत और सदागोपन रमेश जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं।

Sports: एक हफ़्ते बाद क्रिकेट फ़ैंस और क्रिकेट प्रेमी 2026 के ICC T20 वर्ल्ड कप में शामिल होंगे। जैसे बड़ों के बिना परिवार अधूरा लगता है, वैसे ही कमेंटेटर और प्रेजेंटर के बिना क्रिकेट अधूरा लगता है। ज़्यादातर दर्शकों को क्रिकेट इसलिए पसंद है क्योंकि उनकी पसंदीदा आवाज़ उन्हें सुनने को मिलती है। कमेंटेटर मैच में एक अहम भूमिका निभाता है, उसकी कमेंट्री की आवाज़ प्रेरणादायक, मोटिवेशनल और कभी-कभी इमोशनल लगती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कमेंट्री पैनल में एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें पिच, ग्राउंड, खिलाड़ियों वगैरह की गहरी जानकारी है। वे दुनिया के कुछ बेहतरीन कमेंटेटर में से हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2026 अंग्रेजी कमेंटेटर और प्रेजेंटर

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल ने रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, एडम गिलक्रिस्ट, नासिर हुसैन, इयान बिशप और हर्षा भोगले जैसी आवाज़ों को चुना है। इन अनुभवी खिलाड़ियों को पिच रिपोर्ट, ग्राउंड रिपोर्ट, पिच ओवरव्यू वगैरह की गहरी जानकारी है। खासकर अंग्रेजी कमेंट्री पैनल रवि शास्त्री के नाम से जाना जाता है। ज़्यादातर फ़ैंस और क्रिकेट प्रेमियों को रवि शास्त्री की आवाज़ बहुत पसंद है, यहाँ तक कि 2011 का वर्ल्ड कप फ़ाइनल भी शास्त्री की कमेंट्री की वजह से ज़्यादा मशहूर है।

Sports: T20 वर्ल्ड कप 2026 हिंदी कमेंटेटर और प्रेजेंटर

भारतीय दर्शक भावनाओं, फीलिंग्स और हाव-भाव से भरे होते हैं। भारतीय दर्शक क्रिकेट मैच को एक असल ज़िंदगी की घटना की तरह देखते हैं, इसीलिए वे हिंदी कमेंट्री को रोमांच, सस्पेंस और ड्रामा की तरह देखते हैं। भारतीय दर्शकों के अनुसार, जब भी कमेंट्री पैनल में आकाश चोपड़ा, इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक और जतिन सप्रू को देखा जाता है, तो मैच इन कमेंटेटर्स की आवाज़ से और भी रोमांचक हो जाता है। हिंदी कमेंटेटर और प्रेजेंटर की सूची में इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, दिनेश कार्तिक, वरुण आरोन और जतिन सप्रू शामिल हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2026 तमिल और तेलुगु कमेंटेटर और प्रेजेंटर

Sports: भारत में क्षेत्रीय विविधताओं के कारण तमिल और तेलुगु भाषी दर्शकों के लिए अलग-अलग कमेंट्री पैनल तैयार किए गए हैं। तमिल कमेंट्री पैनल में अभिनव मुकुंद, एस बद्रीनाथ, के श्रीकांत और सदागोपन रमेश जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें भाषा, खेल और क्रिकेट विश्लेषण का गहरा ज्ञान है। वहीं तेलुगु कमेंट्री पैनल में एमएसके प्रसाद, टी सुमन, आशीष रेड्डी, एनसी कौशिक और कल्याण कृष्णा शामिल हैं। ज़्यादातर दर्शक हनुमा विहारी की वजह से तेलुगु कमेंट्री पैनल को जानते हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट से पहले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई थी।

 

Written by: Adarsh Kathane

 

यह भी पढ़ें: छतरपुर में किले के पास मिला पुराना खजाना, गांव में मची अफरा-तफरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल