Bangal News: कूचबिहार जिले के सिताई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की जनसभा के दौरान उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। मंत्री ने ग्रामीण महिलाओं से अपील की कि यदि भाजपा नेता चुनाव के दौरान वोट मांगने गांव आएं, तो महिलाएं झाड़ू लेकर उन्हें खदेड़ें। उनके इस बयान के बाद जिले के राजनीतिक माहौल में तीखी प्रतिक्रिया और चर्चा शुरू हो गई है।
जनसभा में भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
ओकराबाड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित एसआईआर-विरोधी जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री उदयन गुहा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में 100 दिनों की मजदूरी योजना का भुगतान रोक दिया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को महिलाओं की परेशानियों का बड़ा कारण बताया।
Bangal News: महिलाओं से की झाड़ू लेकर विरोध की अपील
मंत्री ने कहा कि यदि भाजपा नेता आगामी चुनाव में गांवों में वोट मांगने आते हैं, तो महिलाएं घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू लेकर बाहर निकलें और उन्हें साफ शब्दों में कहें कि बिना वोट की बात किए गांव से चले जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतीकात्मक विरोध जनता के गुस्से को दर्शाने का तरीका है।
बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल
उदयन गुहा के इस बयान के सामने आते ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे अशोभनीय और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया, जबकि तृणमूल समर्थकों का कहना है कि मंत्री ने जनता की नाराजगी को शब्द दिए हैं। फिलहाल यह बयान कूचबिहार की राजनीति में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अभाविप ने बताया समयोचित फैसला







