mp news: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार और भारी माल से लदे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक राजमार्ग पर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों के शव बुरी तरह कुचल गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
क्रेन से निकाले गए शव, यातायात रहा बाधित
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए बाद में मार्ग को सुचारू कर दिया।
mp news: भिंड जिले के निवासी थे सभी मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा, ज्योति यादव, भूरे प्रजापति और उमा राठौर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक भिंड जिला के निवासी थे।जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा कार चला रहे थे और वे आगरा से भिंड होते हुए ग्वालियर की ओर जा रहे थे। कार में सवार तीन अन्य लोगों ने भिंड स्थित अपने घर पहुंचने के लिए उनसे लिफ्ट ली थी।
mp news: ट्रक चालक फरार, कोहरे को बताया जा रहा कारण
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
ग्वालियर में सड़क दुर्घटनाओं की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 22 जनवरी को भी तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। मृतक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के निवासी थे और बेटी की मेडिकल जांच के बाद ग्वालियर से लौट रहे थे।
यह भी पढे़ : माघ मेला छोड़ने के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के तीखे तेवर, CM योगी से मांगा हिंदू होने का प्रमाण







