Bigg boss 19 : रियलिटी शो बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना शो जीतने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। जीत के बाद भी वे शो से जुड़े विवादों को लेकर चर्चा में रहे, लेकिन हाल ही में अपनी जन्मभूमि कानपुर पहुंचकर उन्होंने निजी और भावनात्मक पक्ष साझा किया।हाल ही में अभिनेत्री तान्या मित्तल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सवाल पूछे जाने पर गौरव खन्ना ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शो अब समाप्त हो चुका है और वे इन विवादों पर आगे बात नहीं करना चाहते। कानपुर पहुंचने के बाद उन्होंने जीत के बाद परमठ में दर्शन भी किए।
कानपुर मेरी जन्मभूमि, जड़ों से जुड़ाव जरूरी
आईएएनएस से खास बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा कि कानपुर उनके लिए बेहद खास जगह है।
उन्होंने कहा,
“मेरा मानना है कि जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि जड़ें ही इंसान को जमीन से जोड़े रखती हैं। कानपुर ने मुझे बहुत कुछ दिया है।”
Bigg boss 19 : बिग बॉस ने दिलाई अलग पहचान
बिग बॉस के अपने सफर को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि यह ऐसा शो है, जहां व्यक्ति की असली शख्सियत सामने आ जाती है।
उन्होंने कहा,
“अब तक लोग मुझे मेरे किरदारों के नाम से जानते थे, लेकिन बिग बॉस के बाद लोग मुझे गौरव खन्ना के रूप में पहचानने लगे हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पहचान मिली। लोग मुझे ‘जीके’ कहकर बुला रहे थे, यह सुनकर बहुत अच्छा लगा।”
Bigg boss 19 : कानपुर में फिल्म सिटी की उम्मीद
कानपुर में चल रहे विकास कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव खन्ना ने कहा कि शहर में लगातार सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा,
“कानपुर में बहुत अच्छा काम हो रहा है। मेरी इच्छा है कि यहां जल्द फिल्म सिटी बने, ताकि मुझे अपने शहर में भी काम करने का मौका मिले।”
युवा देश की ताकत, Gen-Z से बड़ी उम्मीद
देश और युवाओं को लेकर गौरव खन्ना ने कहा कि Gen-Z ही भारत की नींव और सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने कहा,
“हमारे युवाओं को समझना चाहिए कि देश को आगे ले जाने की ताकत उन्हीं के पास है। मुझे गर्व है कि मैं भारत का हिस्सा हूं और इस विकासशील दौर को देख पा रहा हूं।”
पीएम मोदी के विकास कार्यों की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा कानपुर और देशभर में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए गौरव खन्ना ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढे़ : सुनेत्रा पवार को डिप्टी CM बनाने की कवायद तेज: NCP नेताओं की फडणवीस से मुलाकात; विलय पर अंतिम फैसला शरद पवार के हाथ







