pm modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बापू का जीवन आज भी लाखों लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। प्रार्थना सभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा कि गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्होंने बापू को नमन किया।
स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा बदली, पीढ़ियों तक रहेगा प्रभाव
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रयासों ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा बदल दी। उन्होंने कहा कि बापू के विचारों और संघर्षों ने देश की यात्रा पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी है, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाता रहेगा।
pm modi: राजघाट पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बापू के शाश्वत आदर्श राष्ट्र को मार्गदर्शन देते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने न्याय, सद्भाव और मानवता की सेवा पर आधारित भारत के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
pm modi: बापू के यह सिद्धांत आज भी प्रासंगिक
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बापू का स्वदेशी पर जोर विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का आधारस्तंभ है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने की निरंतर प्रेरणा देता रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बापू ने मानवता की रक्षा के लिए अहिंसा पर विशेष बल दिया और यह वह शक्ति है, जो बिना हथियार के भी दुनिया को बदल सकती है।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धा और सम्मान के वातावरण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर बापू को नमन किया।
यह भी पढे़ : सुनेत्रा पवार को डिप्टी CM बनाने की कवायद तेज: NCP नेताओं की फडणवीस से मुलाकात; विलय पर अंतिम फैसला शरद पवार के हाथ







