ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » 10 साल सेवा वाले संविदाकर्मियों को बड़ी राहत नियमित पदों पर होगा संविलियन, बोले CM मोहन यादव

10 साल सेवा वाले संविदाकर्मियों को बड़ी राहत नियमित पदों पर होगा संविलियन, बोले CM मोहन यादव

samvida karmchari news:

samvida karmchari news: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के संविदा कर्मियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से अधिक सेवा पूरी कर चुके संविदा कर्मियों का नियमित पदों पर संविलियन किया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया फिलहाल 50 प्रतिशत पदों के लिए जारी है और आगे इसे और विस्तार दिया जाएगा। राजधानी भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के संविदा कर्मचारी-अधिकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

संविदा नीति-2023 का पूर्ण होगा क्रियान्वयन 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संविदा नीति-2023 के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी प्रावधानों का केंद्र और राज्य पोषित परियोजनाओं में अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाएगा। राज्य शासन के निगम-मंडलों को भी इसे लागू करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संविदा कर्मियों को एनपीएस, ग्रेज्युटी, स्वास्थ्य बीमा, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य लाभ देने और सीसीए रूल 1965-66 को पूरी तरह लागू करने को लेकर नीतिगत निर्णय किए जाएंगे। संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा समय-सीमा में किया जाएगा।

samvida karmchari news: भूमिका को बताया हनुमान के समान

मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मियों की भूमिका को राज्य के लिए हनुमान जी के समान बताते हुए कहा कि उनके श्रम और विश्वास के कारण ही सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार पा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, नगरीय निकाय और तकनीकी सेवाओं में मैदानी स्तर पर सर्वे, मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन का बड़ा दायित्व संविदा कर्मी निभा रहे हैं और वे शासन-प्रशासन की व्यवस्था के भरोसेमंद स्तंभ हैं।

samvida karmchari news: “सम्मान और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित करेंगे”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संविदा कर्मियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नियम, न्याय और वित्तीय संतुलन के दायरे में रहते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संविदाकर्मियों की उचित मांगों पर संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ सहयोग करेगी, ताकि उनका सम्मान और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें।

यह भी पढे़ : बापू का जीवन लाखों लोगों के लिए आशा का स्रोत है: प्रधानमंत्री मोदी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल