kedarnath news: हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल केदारनाथ मंदिर में दर्शन की व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आने वाले दिनों में केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान मोबाइल फोन और कैमरे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम मंदिर की परंपरा, गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हालांकि हाल के वर्षों में मंदिर परिसर में रील और फोटो बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है, जिससे दर्शन व्यवस्था बाधित हो रही थी।
रील ट्रेंड से बिगड़ रही थी व्यवस्था
प्रशासन के अनुसार, कई श्रद्धालु मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरा निकालकर वीडियो व फोटो बनाने लगते हैं। इससे न सिर्फ मंदिर की मर्यादा प्रभावित होती है, बल्कि दर्शन के लिए कतार में खड़े अन्य श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी दिक्कतें सामने आ रही थीं।
kedarnath news: नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक जैन, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि मंदिर समिति के साथ मिलकर मोबाइल बैन को लेकर ठोस योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा,
“मंदिर परिसर में मोबाइल का इस्तेमाल अन्य श्रद्धालुओं को परेशान करता है। इस बार नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा।”
kedarnath news: बिना मोबाइल के भी होगी सुविधाजनक यात्रा
प्रशासन ने साफ किया है कि मोबाइल बैन का मतलब यह नहीं है कि श्रद्धालु यात्रा में फोन नहीं ले जा सकेंगे। श्रद्धालु सिर्फ मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरे का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसके लिए प्रवेश द्वार पर फोन जमा करने की व्यवस्था या सुरक्षित लॉकर सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
श्रद्धा और शांति से दर्शन की उम्मीद
प्रशासन और मंदिर समिति का मानना है कि इस फैसले से केदारनाथ धाम में श्रद्धा, शांति और अनुशासन का माहौल बनेगा और श्रद्धालु बिना किसी बाधा के बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढे़ : सोना-चांदी बाजार में बड़ी गिरावट: MCX पर चांदी 27% टूटी, सोना 12% लुढ़का







