Bill Gates News: दिवंगत फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले में सामने आईं नई फाइल्स को लेकर एक बार फिर वैश्विक स्तर पर हलचल मच गई है। इन दस्तावेजों में बिल गेट्स का नाम आने के बाद सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, बिल गेट्स और अमेरिकी न्यायिक तंत्र दोनों की ओर से इन दावों को आरोप मात्र बताया गया है।अमेरिकी अदालतों और कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि किसी दस्तावेज में नाम आना, किसी अपराध का प्रमाण नहीं होता।
नई फाइल्स में क्या दावा किया गया है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फाइल्स एपस्टीन से जुड़े पुराने ई-मेल्स और नोट्स पर आधारित हैं, जिनमें उसने स्वयं लिखे कुछ संदेशों में कई प्रभावशाली लोगों का उल्लेख किया था। इन्हीं में से कुछ संदेशों को लेकर बिल गेट्स से जुड़े निजी आरोपों की चर्चा हो रही है।हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये ई-मेल्स एपस्टीन द्वारा स्वयं लिखे गए थे, न कि किसी अदालत द्वारा प्रमाणित निष्कर्ष।
Bill Gates News: बिल गेट्स की कड़ी प्रतिक्रिया
इन आरोपों के सामने आने के बाद बिल गेट्स के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा:
“बिल गेट्स पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे, निराधार और तथ्यहीन हैं। एपस्टीन से संपर्क टूटने के बाद वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। इन दस्तावेजों में ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं है जो किसी अवैध या आपराधिक आचरण को साबित करता हो।”
बिल गेट्स पहले भी सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार कर चुके हैं कि एपस्टीन से मुलाकात करना उनकी एक बड़ी गलती थी, लेकिन उन्होंने हमेशा किसी भी गलत या गैरकानूनी गतिविधि से इनकार किया है।
Bill Gates News: क्या कहता है कानूनी पक्ष ?
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि एपस्टीन के व्यक्तिगत ई-मेल्स या नोट्स एकतरफा बयान माने जाते हैं और जब तक उन्हें स्वतंत्र जांच या अदालत से पुष्टि न मिले, तब तक वे सबूत नहीं कहे जा सकते। अमेरिकी कोर्ट की ओर से भी यह स्पष्ट किया गया है कि इन दस्तावेजों के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
पहले भी सामने आ चुके हैं विवाद
गौरतलब है कि एपस्टीन केस से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल नाम पहले भी मीडिया में सामने आ चुके हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में या तो कोई चार्जशीट दाखिल नहीं हुई, या फिर आरोप साबित नहीं हो सके।
यह भी पढे़ : GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने वापस लिया इस्तीफा, दी यह सफाई







