ख़बर का असर

Home » जॉब - एजुकेशन » UPPSC Exam Calendar 2026 जारी PCS मेन्स 29 मार्च से, सालभर चलेंगी परीक्षाएं

UPPSC Exam Calendar 2026 जारी PCS मेन्स 29 मार्च से, सालभर चलेंगी परीक्षाएं

UPPSC Exam notification:

UPPSC Exam notification: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए अपनी सभी परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रयागराज स्थित आयोग मुख्यालय से जारी इस शेड्यूल में सालभर आयोजित होने वाली प्रमुख और अन्य परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी गई हैं, जिससे उम्मीदवार अब अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे।

PCS मेन्स 29 मार्च से, 1 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा-2025 की शुरुआत 29 मार्च 2026 से होगी। यह परीक्षा चार दिनों तक चलेगी और 1 अप्रैल 2026 को समाप्त होगी। PCS को प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में गिना जाता है, ऐसे में इसकी तारीखों की घोषणा अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

UPPSC Exam notification: फरवरी से शुरू होगा परीक्षा सिलसिला

साल 2026 में UPPSC की परीक्षा गतिविधियां फरवरी से ही तेज हो जाएंगी।

  • RO/ARO मुख्य परीक्षा-2023 का आयोजन 2 और 3 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

  • इसके बाद कंप्यूटर असिस्टेंट परीक्षा-2025 6 फरवरी 2026 को होगी।

यानी साल की शुरुआत से ही उम्मीदवारों को लगातार परीक्षाओं के लिए तैयार रहना होगा।

UPPSC Exam notification: मार्च और दिसंबर में भी अहम परीक्षाएं

मार्च का महीना भी उम्मीदवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा।

  • स्टाफ नर्स यूनानी (प्रारंभिक) परीक्षा-2025  17 मार्च 2026

  • सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) प्रारंभिक परीक्षा  22 मार्च 2026

वहीं, साल के अंत में PCS प्रारंभिक परीक्षा-2026 का आयोजन 6 दिसंबर 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही अगले भर्ती चक्र की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।

क्रम संख्या परीक्षा का नाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि
1 समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2023 2 व 3 फरवरी 2026
2 कंप्यूटर असिस्टेंट (UPPSC) परीक्षा-2025 6 फरवरी 2026
3 आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग असिस्टेंट (मुख्य) परीक्षा-2024 24 फरवरी 2026
4 स्टाफ नर्स यूनानी (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 17 मार्च 2026
5 सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 22 मार्च 2026
6 PCS मुख्य परीक्षा-2025 29 मार्च 2026 (4 दिन)
7 सहायक अध्यापक (प्रारंभिक) कंप्यूटर 5 अप्रैल 2026
8 UP तकनीकी शिक्षा सेवा (प्राचार्य) 9 अप्रैल 2026
9 सहायक अध्यापक (मुख्य) वाणिज्य 22 अप्रैल 2026
10 सहायक अध्यापक (मुख्य) संस्कृत 23 अप्रैल 2026
11 प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (प्रारंभिक) 3 मई 2026
12 सहायक अध्यापक (मुख्य) विज्ञान/गृह विज्ञान/कृषि 16 मई 2026
13 सहायक अध्यापक (मुख्य) हिंदी/गणित/अंग्रेज़ी 17 मई 2026
14 सहायक प्राध्यापक, राजकीय डिग्री कॉलेज (प्रारंभिक) 31 मई 2026
15 अपर निजी सचिव (फेज-3) 7 जून 2026
16 सहायक अध्यापक (मुख्य) जीवविज्ञान/कला/उर्दू 13 जून 2026
17 सहायक अध्यापक (मुख्य) सामाजिक विज्ञान/शारीरिक शिक्षा/संगीत 14 जून 2026
18 स्टाफ नर्स यूनानी (मुख्य) परीक्षा-2025 17 जून 2026
19 सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) 28 जून 2026 (3 दिन)
20 सहायक नगर नियोजक (विशेष भर्ती) प्रारंभिक 7 जुलाई 2026
21 ACF / RFO मुख्य परीक्षा 14 जुलाई 2026 (13 दिन)
22 सहायक अध्यापक (मुख्य) कंप्यूटर 16 अगस्त 2026
23 प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (मुख्य) 30 अगस्त 2026
24 UP तकनीकी शिक्षा सेवा (प्रवक्ता) 6 सितंबर 2026
25 रिसर्च असिस्टेंट (इंजीनियरिंग) 8 सितंबर 2026
26 पशु चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) 3 अक्टूबर 2026
27 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (स्क्रीनिंग) 4 अक्टूबर 2026
28 होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर (स्क्रीनिंग) 24 अक्टूबर 2026
29 डेंटल सर्जन (स्क्रीनिंग) 25 अक्टूबर 2026
30 PCS प्रारंभिक परीक्षा-2026 6 दिसंबर 2026
31 ड्रग इंस्पेक्टर (स्क्रीनिंग) 16 दिसंबर 2026
32 मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद/सामुदायिक स्वास्थ्य) 18 दिसंबर 2026

तीन चरणों में होती है UPPSC की परीक्षा

गौरतलब है कि UPPSC की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  2. मुख्य परीक्षा (Mains)

  3. साक्षात्कार (Interview)

इन परीक्षाओं के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है। परीक्षा कैलेंडर जारी होने से छात्रों को न केवल अपनी तैयारी की दिशा तय करने में मदद मिलेगी, बल्कि पढ़ाई और समय प्रबंधन भी आसान होगा।

यह भी पढे़ : UP Board Exam 2026: बदला गया 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल, जानें नया टाइम टेबल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल