Firozabad News: उत्तर प्रदेश की सत्ता योगी आदित्यनाथ के हाथ में आने के बाद से ही पुलिस आए दिन मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। इस बीच फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश पंडित को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान ASP अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई। वहीं एक पुलिस अधिकारी संजीव दुबे को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश के पास से दो पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और 40 लाख रुपये बरामद हुए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया पूरा मामला
Firozabad News: दरअसल, बीते दिन रविवार रात लगभग 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना मक्खनपुर इलाके में बीएमआर होटल के पीछे इनामी बदमाश नरेश पंडित की मौजूद है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी। जिसमें 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश नरेश मारा गया। मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि नरेश ने पहले से ही एक थैले में हथियार छिपा रखे थे जिनका इस्तेमाल उसने पुलिस पर फायरिंग के दौरान किया। नरेश पर अलीगढ़ समेत कई जिले में एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे और उस पर डीआईजी आगरा रेंज द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, हाल ही में नरेश फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हुई 2 करोड़ से अधिक की कैश लूट की बड़ी वारदात का मुख्य सरगना था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ नगदी और हथियार बरामद कर लिए थे। लेकिन नरेश फरार चल रहा था।
मुठभेड के दौरान 50 हजार रूपये का इनामियाँ फरार लुटेरा अभि0 नरेश फायरिंग के फलस्वरूप घायल, जिसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा अभि0 नरेश को मृत घोषित कर दिया गया व की जा रही अन्य विधिक कार्यवाही के सम्बंध में #SSP_FRZ द्वारा दी गयी बाइट-@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/ifBBRjzbQN
— Firozabad Police (@firozabadpolice) October 5, 2025
अभिरक्षा से फरार हो गया था नरेश
Firozabad News: पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, थाना मक्खनपुर इलाके के नेशनल हार्इवे से नरेश शौच के बहाने पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि नरेश हाईवे नंबर-2 पर बीएमआर होटल के पास मौजूद है। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो नरेश मुठभेड़ में मारा गया। लेकिन फायरिंग के दौरान एसओ रामगढ़ संजीव दुबे को गोली लग गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी जिससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। z
ये भी पढ़े… Kanpur Police: वर्दी की सनक में बौखलाए चौकी इंचार्ज ने थाने में छात्र को पीटा, लात-घूंसे बजाते वीडियो वायरल