Home » मनोरंजन » Adah sharma: अदा शर्मा की ‘पाती’ को क्या हुआ? अचानक आई दुखद खबर

Adah sharma: अदा शर्मा की ‘पाती’ को क्या हुआ? अचानक आई दुखद खबर

ADAH SHARMA

Adah sharma: एक्ट्रेस अदा शर्मा की दादी का रविवार, 23 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह अल्सरेटिव कोलाइटिस और डायवर्टीकुलिटिस से जूझ रही थीं और पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में भर्ती थीं। अदा का अपनी दादी के साथ बेहद गहरा रिश्ता था। वह उन्हें प्यार से ‘पाती’ बुलाती थीं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ फनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती थीं, खासकर वायरल सीरीज़ ‘Party With Paati’

Adah sharma: केरल में होगा मेमोरियल सर्विस

अदा और उनकी मां जल्द ही केरल में अपने होमटाउन में एक मेमोरियल सर्विस आयोजित करेंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी दादी के निधन पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अदा के एक करीबी ने बताया, “अदा अपनी दादी के सबसे ज्यादा करीब रही हैं। उनकी दादी पिछले एक महीने से अस्पताल में थीं। अदा और उनकी मां केरल में मेमोरियल सर्विस करेंगी।”

Adah sharma: दादी की दिलचस्प आदतें, कमेंट्स स्क्रॉल करना और ट्रोल्स पर गुस्सा होना

अदा ने इस साल अपनी दादी का एक प्यारा वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उनके ‘16वें जन्मदिन’ को फनी अंदाज में सेलिब्रेट किया था। 2021 में एक इंटरव्यू में अदा ने बताया था कि उनकी दादी दिनभर के बाद इंस्टाग्राम के कमेंट्स पढ़ना पसंद करती थीं। और जब भी वह किसी को अदा को ट्रोल करते देखतीं, तो काफी प्रोटेक्टिव हो जाती थीं। अदा के शब्दों में, “मेरी दादी मेरी वॉरियर हैं, वो मेरे लिए हमेशा खड़ी हो जाती हैं, चाहे ऑनलाइन हो या असल में।”

अदा शर्मा की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा आखिरी बार ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आई थीं, जिसमें अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और ईशा देओल लीड रोल में थे।
अब वह अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर ‘हाटक’ में एक नए और दमदार किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्ममेकर अजय के. शर्मा की पहली फीचर फिल्म है।

 

यह भी पढ़ें: Vivek oberoy: कुर्बान की शूटिंग में विवेक ओबेरॉय को मिली थी जानलेवा धमकी!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल