ख़बर का असर

Home » गुजरात » कांग्रेस के सांसद के भतीजे और उनकी पत्नी की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस की जांच जारी

कांग्रेस के सांसद के भतीजे और उनकी पत्नी की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस की जांच जारी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल की मौत के मामले में अधिकारियों ने गुरुवार को जांच तेज कर दी। एसीपी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि दंपति एक सामाजिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौटे थे और सामान्य दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने हमें बताया कि दोनों घर लौटते समय खुश नजर आ रहे थे और सीधे अपने फ्लैट में चले गए।

Ahemdabad news: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल की मौत के मामले में अधिकारियों ने गुरुवार को जांच तेज कर दी। बुधवार रात को अहमदाबाद के बोडकदेव क्षेत्र स्थित उनके आवास पर दंपति गोली लगने से मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि शवों को फोरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि घटनाक्रम का पता लगाया जा सके और यह स्पष्ट किया जा सके कि गोलीबारी आकस्मिक थी या जानबूझकर।

गलती से चली थी गोली

एसीपी (ए डिवीजन) जयेश ब्रह्मभट्ट ने कहा कि यशराज सिंह की मां के बयान पर आधारित प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि संभवतः गोली गलती से चली थी। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, बुधवार रात लगभग 11.42 बजे 108 एम्बुलेंस सेवा को एक कॉल मिली। कुछ ही मिनटों में एक मेडिकल टीम दंपति के अपार्टमेंट में पहुंच गई। यशराज सिंह टीम को फ्लैट नंबर 502 (ब्लॉक ए) में ले गए। टीम ने बेडरूम में राजेश्वरी को फर्श पर सिर में गोली लगने की चोट के साथ पाया, पास ही एक रिवॉल्वर पड़ी हुई थी। नब्ज जांचने के बाद, उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

Ahemdabad news: खुद को मारी गोली

जब एम्बुलेंस कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे रहे थे, तभी यशराज सिंह ने कथित तौर पर उसी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फ्लैट के भीतर खुद को गोली मार ली। उस समय उनकी मां और मेडिकल टीम अपार्टमेंट में मौजूद थीं। पुलिस के आने तक एम्बुलेंस टीम लगभग 15 मिनट तक मौके पर रही। पुलिस ने बताया कि गुजरात समुद्री बोर्ड के प्रथम श्रेणी अधिकारी यशराज सिंह ने राजेश्वरी से केवल दो महीने पहले शादी की थी।

लाइसेंस रिवॉल्वर की कर रहे थे जांच

Ahemdabad news: एसीपी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि दंपति एक सामाजिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौटे थे और सामान्य दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने हमें बताया कि दोनों घर लौटते समय खुश नजर आ रहे थे और सीधे अपने फ्लैट में चले गए। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि यशराज सिंह अपने बेडरूम में लाइसेंसी रिवॉल्वर की जांच कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई, जिससे राजेश्वरी की गर्दन के पास गोली लगी और उनकी मृत्यु हो गई।

 

Written by: Yamini yadav

 

यह भी पढ़ें: बकायन हैं हजार गुणों से भरपूर, शरीर को भीतर से करता है साफ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल