ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » AI Modi Video विवाद: पीएम मोदी के नकली वीडियो पर मचा हंगामा

AI Modi Video विवाद: पीएम मोदी के नकली वीडियो पर मचा हंगामा

नकली वीडियो ने बढ़ाई राजनीति में गर्मी

AI Modi Video: AI ने किस तरह से दुनिया पर गलत प्रभाव डाला है, यह तो हम सभी जानते ही हैं, लेकिन किसे पता था कि इस गलत प्रभाव के असर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल कर लिया जाएगा। कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने आज, यानी बुधवार को अपने X अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी का 6 सेकंड का AI वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेड कार्पेट पर चलते हुए, एक हाथ में केतली और दूसरे हाथ में चाय का गिलास लिए हुए “चाय बोलो—चाय चाहिए” पुकारते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भारतीय तिरंगा और अन्य देशों के झंडे भी नजर आ रहे हैं। रागिनी नायक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा— “बई कौन किया बे?”

नकली वीडियो ने बढ़ाई राजनीति में गर्मी
नकली वीडियो ने बढ़ाई राजनीति में गर्मी

AI Modi Video: शहजाद मुनव्वाला का बड़ा बयान

AI Modi Video:  कांग्रेस नेता रागिनी नायक के इस वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद मुनव्वाला ने कड़ी आलोचना की है। शहजाद का कहना है, “रागिनी नायक ने पीएम के चायवाला बैकग्राउंड पर हमला किया और उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने पहले भी उनके चायवाले बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया था। उन्होंने पीएम मोदी को 150 बार गाली दी, बिहार में उनकी मां को गाली दी। लोग कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।”

आखिर कांग्रेस चाहती क्या है?

AI Modi Video: कांग्रेस, जो आजादी की लड़ाई और स्वतंत्रता आंदोलन के लिए जानी जाती है, आज के समय में ऐसी गिरती हुई हरकतें कर आखिर क्या साबित करना चाहती है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह AI वीडियो, जिसे कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने पोस्ट किया है, देशवासियों और खासकर बीजेपी समर्थकों के लिए एक शर्मनाक पल है।

“चाय बेचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के शुरुआती दौर का हिस्सा रहा है।” क्या हम यह अनुमान लगा सकते थे कि यही चायवाला एक दिन देश की सबसे बड़ी ताकत बनेगा, देश की आर्थिक स्थिति बदल देगा और काले धन पर प्रहार करेगा? यह वीडियो न केवल हमारे लिए शर्मनाक है बल्कि अन्य देशों के सामने हंसी का पात्र भी बनाता है।

Written By- Adarsh Kathane

ये भी खबरें पढ़े…RAM MANDIR NEWS: मथुरा-ज्ञानवापी पर बढ़ी हलचल- KK मुहम्मद के बयान से विवाद गर्म!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल