Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में निधन हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हादसे की पुष्टि करते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए निजी चार्टर्ड विमान लीयर जेट-45 से रवाना हुए थे। वे जिला परिषद चुनाव के मद्देनज़र बारामती में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे। हादसा सुबह करीब 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ।
लैंडिंग के समय बिगड़ा संतुलन
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, विमान के उतरते समय तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलट नियंत्रण खो बैठे। विमान रनवे से फिसलते हुए किनारे जा टकराया और टकराने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई। देखते ही देखते विमान पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी को भी सुरक्षित नहीं निकाला जा सका।
Ajit Pawar Plane Crash: डीजीसीए की जांच में क्या-क्या होगा शामिल
डीजीसीए और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त रूप से हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच के तहत—
दुर्घटनास्थल के मलबे की फॉरेंसिक जांच
ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर का विश्लेषण
पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच हुई बातचीत की जांच
विमान के मेंटेनेंस और तकनीकी रिकॉर्ड की समीक्षा
मौसम, रनवे की स्थिति और हवा की दिशा जैसे बाहरी कारकों की पड़ताल की जाएगी, ताकि हादसे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
महाराष्ट्र में शोक की लहर
अजित पवार के असामयिक निधन से पूरे महाराष्ट्र में शोक का माहौल है। राजनीति के एक मजबूत और जनप्रिय नेता के इस तरह अचानक चले जाने से राज्य और राजनीतिक जगत स्तब्ध है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत सभी प्रमुख नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे के बाद राज्य सरकार ने कई सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
ये भी पढ़े… ‘वे भाजपा छोड़ने वाले थे, जांच हो…’ अजित पवार के प्लेन क्रैश पर ममता का चौंकाने वाला बयान







