Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फतेहपुर सीकरी में जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार उद्योगपतियों को अत्यधिक मजबूत बना रही है, जबकि आम लोगों को नीचे गिरने का कम रही है। वहीं अखिलेश यादव ने चेताया है कि यदि उद्योगपति बेहत ज्यादा ताकतवर हुए तो सरकार को आम जनता के गुस्से और प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
सरकार की मजबूती जरूरी, पर उद्योगपतियों की नहीं
कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार का मजबूत होना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, लेकिन उद्योगपतियों को अप्रत्याशित ताकत देना देशहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता को यह सोचने की जरूरत है कि ताकत जनता के हाथों में हो, न कि कुछ विशेष लोगों के पास।
“सरकार यह समझ ले कि अगर उद्योगपति ताकतवर होंगे तो हमको आपको फेस करना पड़ेगा। सरकार ताकतवर हो, उद्योगपति ताकतवर ना हो, यह सरकार को सोचना चाहिए।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फतेहपुर सीकरी pic.twitter.com/S7HCmR1TSn
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 6, 2025
Akhilesh Yadav: जनता के मुद्दों को दरकिनार करने का आरोप
अखिलेश यादव ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को बढ़ावा देने की दौड़ में जनता के मूल मुद्दों रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों को पीछे छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब आम नागरिक मजबूत होंगे तभी राष्ट्र मजबूत होगा।
सपा ने जनता के पक्ष में लड़ाई जारी रखने का ऐलान
Akhilesh Yadav: भाषण के दौरान अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी आगे भी जनहित के सवालों पर संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को बचाने और आम जनता की आवाज़ बुलंद करने के लिए एकजुट होकर आगे आएं।
ये भी पढ़े…पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फ़रार, पति ने खुद करवाई शादी







