Home » उत्तर प्रदेश » Aligarh News: योगी राज में दबंगों का कहर, फौजी के खेत पर कब्जे की कोशिश, फसल पर छिड़की जहरीली दवा

Aligarh News: योगी राज में दबंगों का कहर, फौजी के खेत पर कब्जे की कोशिश, फसल पर छिड़की जहरीली दवा

Aligarh News, Khair News,

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद की कोतवाली खैर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदयपुर गाँव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक पीड़ित किसान ने दबंगों पर उसकी 9 बीघा फसल नष्ट करने, फर्जी बैनामा तैयार कराने और जमीन जबरन हथियाने का आरोप लगाया है। मामला अब पुलिस व राजस्व विभाग तक पहुँच चुका है, लेकिन किसान अभी भी न्याय की राह देख रहा है।

पहले पढ़े मामला…

पीड़ित किसान गंगासहाय चौधरी का कहना है कि उसके गाँव स्थित 9 बीघा खेत पर दबंग ऋषि चौधरी पुत्र जुगेन्द्र चौधरी निवासी परसौली मथुरा और उसका भाई राजकुमार कब्जा करना चाहते हैं। किसान के अनुसार उसकी खड़ी लाहा की फसल पर जहरीली दवा छिड़ककर नष्ट कर दी गई, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

गंगासहाय का कहना है कि उनके बेटे नरेंद्र सिंह, जो फौजी रह चुके हैं, ने पिता के इलाज के लिए ऋषि चौधरी से ब्याज पर पैसे लिए थे। इसके बदले खेत का वापसी बैनामा बतौर गिरवी रखा गया था। आरोप है कि दबंगों ने इस वापसी बैनामे को फर्जी तरीके से खरीद–फरोख्त वाला बैनामा बना दिया और अब खेत पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Aligarh News: मामले में पुलिस क्या बोली?  

पीड़ित किसान का कहना है कि इलाज के लिए गए 8,80,000 रुपए पूरी तरह ऋषि चौधरी को लौटा दिए गए हैं। किसान के पास लेनदेन के वीडियो सहित सभी सबूत मौजूद हैं। आरोप है कि पैसे का लेनदेन भी ऋषि चौधरी के घर पर कुल 50 लाख रुपए का हुआ था, जिसके वीडियो सबूत भी उपलब्ध हैं। पीड़ित एक्स फौजी नरेंद्र सिंह ने कहा कि वह कई बार कोतवाली खैर के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने अपने खेत में नष्ट की गई लाहा की फसल के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि क्षेत्राधिकारी खैर को निर्देश दिए गए हैं कि वे राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर जांच करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। फिलहाल, पीड़ित किसान न्याय मिलने की उम्मीद में प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है।

ये भी पढ़े… Swami Dipankar: महाराज जी की यात्रा ने रचा इतिहास, 20 हजार किमी. से अधिक की ‘भिक्षा यात्रा’ हिंदुओं को कर पाएगी एक?

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल