Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर दिए बयान का कड़ा जवाब दिया है। लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ही RSS की विचारधारा से जुड़े हैं, और यह जनता के जनादेश से है, किसी की कृपा से नहीं।
क्या संघ की विचारधारा होने पर रोक है?
शाह ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि क्या ऐसा कोई कानून है जो RSS की विचारधारा वाले व्यक्ति को संवैधानिक पदों पर बैठने से रोकता हो? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ही 1969 में इंदिरा गांधी के दौर में वामपंथियों से समझौता करके संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा करवाया था।
Amit Shah: देश के लिए मरना RSS की विचारधारा
अमित शाह ने कहा कि RSS की विचारधारा देशभक्ति से प्रेरित है और उसमें देश के लिए बलिदान सर्वोच्च मूल्य है। उन्होंने कहा, देश के लिए मरना ही RSS की विचारधारा है, हम डरते नहीं हैं।
हम वोट चोरी से नहीं, काम से जीतते हैं
गृह मंत्री ने विपक्ष के आरोपों पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत किसी तरह की हेराफेरी से नहीं, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े फैसलों पर जनता के समर्थन से हुई है।
ये भी पढ़ें…Loksabha News: कांग्रेस का वॉकआउट, SIR पर अमित शाह के जवाब के बाद लोकसभा स्थगित







