Home » राजनीति » Amit Shah: BJP दफ्तर के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में पहुँचे गृह मंत्री अमित शाह, लोगों ने की जमकर तारीफ

Amit Shah: BJP दफ्तर के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में पहुँचे गृह मंत्री अमित शाह, लोगों ने की जमकर तारीफ

Amit Shah: BJP दफ्तर के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में पहुँचे गृह मंत्री अमित शाह, लोगों ने की

Amit Shah: भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान का ऐसा उदाहरण पेश किया है जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर BJP मुख्यालय में वर्षों से टाइपिस्ट के रूप में कार्यरत रामधन जी की बेटी के विवाह में शिरकत की। यह दृश्य न केवल भावुक करने वाला था बल्कि यह भी दर्शाता है कि पार्टी अपनी जड़ों और कार्यकर्ताओं को किस तरह महत्व देती है।

व्यस्तताओं के बीच पहुंचे शाह, बारातियों की की अगवानी

Amit Shah: जानकारी के मुताबिक, शादी 23 अगस्त को दिल्ली के द्वारका में संपन्न हुई। कार्यक्रम में पहुंचकर अमित शाह ने सिर्फ औपचारिक उपस्थिति नहीं दर्ज करवाई, बल्कि एक परिवार के मुखिया की तरह बारातियों का स्वागत करते हुए दिखाई दिए। समारोह में उनके व्यवहार ने सभी का मन जीत लिया और मौजूद लोगों ने इसे एक अविस्मरणीय पल बताया।

लोग बोले यही है BJP की असली ताकत

Amit Shah: शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई हैं। लोग लगातार टिप्पणी कर रहे हैं कि यही वह वजह है जिसके चलते बीजेपी का संगठन इतना मजबूत और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। यूजर्स ने लिखा कि “यह व्यवहार ही वह कारण है जिसकी वजह से कार्यकर्ता मोदी-शाह की जोड़ी के लिए पूरी निष्ठा से काम करते हैं।” एक यूजर ने लिखा “पद कोई भी हो जाए, पर रिश्ते न भूलना कठिन होता है… लेकिन मोदी जी और अमित शाह जी का स्वभाव अलग है। बड़ी कुर्सी पर पहुंचने के बाद भी पुराने लोगों को नहीं भूलते।”

कई नेता भी रहे उपस्थित

Amit Shah: समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। यह साफ संकेत है कि BJP के शीर्ष नेतृत्व में साधारण  से साधारण कार्यकर्ता भी उतना ही अहम माना जाता है, जितना कोई बड़ा नेता।

क्यों रहती है टीम में निष्ठा? तस्वीर खुद देती है जवाब

Amit Shah: तस्वीर में सबसे आगे खड़े रामधन जी को देख लोगों ने गर्व महसूस किया। जो व्यक्ति वर्षों से संगठन के लिए शांत और समर्पित होकर काम कर रहा था, उसकी बेटी के विवाह में देश के गृह मंत्री का इसी तरह मौजूद होना इस बात का प्रमाण है कि नेतृत्व केवल आदेशों से नहीं, बल्कि रिश्तों से मजबूत होता है अमित शाह के बारे में यह बात अक्सर कही जाती है कि भले वह वर्षों किसी से बात न करें, लेकिन जिनसे भावनात्मक जुड़ाव होता है, उनकी हर स्थिति और हर जरूरत पर नजर बनाए रखते हैं। यह तस्वीर और यह पल शायद इसी बात को फिर एक बार सिद्ध कर गया यही कारण है कि, जिसकी वजह से मोदी और शाह की टीम हमेशा वफादार और समर्पित रहती है।

ये भी पढ़ें…सपा सांसद का आरोप दलित होने पर कार्यक्रम से दूर रखा गया, सियासत गरमाई

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल