amit shah visit: यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कभी लेबर सोर्स स्टेट के रूप में पहचाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
बीमारू से ब्रेक-थ्रू राज्य तक का सफर
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर रखा गया, लेकिन भाजपा सरकार ने विकास की रफ्तार देकर प्रदेश को ब्रेक-थ्रू राज्य में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकसित भारत के संकल्प का मजबूत आधार बन रहा है।
amit shah visit: सरदार पटेल औद्योगिक योजना का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर शुरू की गई सरदार पटेल औद्योगिक योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुनियोजित रोडमैप तैयार किया गया है।
‘एक जिला एक उत्पाद’ बना रोजगार का आधार
शाह ने कहा कि 2017 में भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना आज प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रोजगार सृजन का मजबूत माध्यम बन चुकी है। इस योजना से कारीगरों, युवाओं और महिलाओं को बड़े पैमाने पर लाभ मिला है।

amit shah visit: प्रेरणा स्थल को बताया राष्ट्र चेतना का केंद्र
गृह मंत्री ने प्रेरणा स्थल का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बना यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को दशकों तक दिशा देगा।
युवाओं को अपने जिले में रोजगार देने का लक्ष्य
अमित शाह ने कहा कि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार मिले और उन्हें पलायन न करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर वर्ष एक लाख युवाओं को ब्याज-मुक्त और गारंटी-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
amit shah visit: विकसित भारत में यूपी निभाएगा निर्णायक भूमिका
गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक उत्तर प्रदेश पूर्ण विकसित राज्य के रूप में देश के विकास का मजबूत स्तंभ बनेगा।
ये भी पढ़े… उत्तर प्रदेश दिवस पर नई पहल: ‘एक जनपद–एक व्यंजन’ से मिली प्रदेश को नई पहचान







