ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Amroha News: तेज रफ्तार कार ने छीन ली 4 MBBS इंटर्न की जिंदगी, कार के उड़े परखच्चे

Amroha News: तेज रफ्तार कार ने छीन ली 4 MBBS इंटर्न की जिंदगी, कार के उड़े परखच्चे

अमरोहा में 4 MBBS इंटर्न की दर्दनाक मौत

Amroha News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के चार एमबीबीएस इंटर्न छात्रों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार (100 किमी/घंटा से अधिक) से चल रही उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण टक्कर ने छीन ली ज़िंदगी

हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी सर्विस रोड के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आवाज किसी धमाके जैसी सुनाई दी। दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिज़ायर कार दिल्ली–मुरादाबाद लेन पर तेज गति से दौड़ रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि छात्रों ने अचानक सड़क किनारे खड़े फोम के गद्दों से लदे कैंटर को देखा और घबराहट में गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया।

4 MBBS इंटर्न की दर्दनाक मौत
                                                                  4 MBBS इंटर्न की दर्दनाक मौत

Amroha News: टक्कर के बाद 20 मीटर तक घिसटती रही कार

धक्का इतना जबरदस्त था कि कार कैंटर के पीछे घुस गई और लगभग 20 मीटर तक घसीटते हुए सर्विस रोड पर आकर रुकी। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छात्रों के शवों को बाहर निकालने के लिए कार की बॉडी को काटना पड़ा। मारे गए चारों छात्र 2020 बैच के एमबीबीएस इंटर्न थे। घटना की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी सहित कई स्टाफ सदस्य मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त कार की हालत देखकर पहचान करना मुश्किल हो रहा था, फिर भी प्रशासन ने छात्रों की पहचान की पुष्टि की। ​ मृतकों की पहचान आयुष शर्मा (पुत्र महेश शर्मा), निवासी द्वारका सेक्टर 16, दिल्ली, सप्त ऋषि दास (पुत्र शुशांत शेखर दास), निवासी वार्ड 12 रामनगर अर्थला त्रिपुरा, ​अर्णव चक्रवर्ती, श्रेष्ठ पंचोली के रुप में की गई है। ​पुलिस के अनुसार ये चारों करीबी दोस्त थे और यूनिवर्सिटी से बाहर किसी काम से जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त कार को ट्रैक्टर की मदद से हटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच, कैंटर का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़े… Noida News: आधी रात CP लक्ष्मी सिंह ने सस्पेंड किए 10 पुलिसकर्मी, वजह जान उड़ जाएंगे होश…

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल